अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव धर्मेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच पैन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम में विशेष सहयोग और जागरूकता अभियान में हिस्सा लेने और आम लोगो को विधिक सेवा के बारे मे जागरूक करने के लिए सभी छात्र- छात्राओं को एक - एक प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र भी दिया गया.
- संविधान दिवस के मौके पर निकली प्रभात फेरी
- जिला एवं सत्र न्यायाधीश समेत तमाम कारा कर्मी रहे शामिल
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय भवन, विधिक सेवा सदन में संविधान दिवस के अवसर पर 72वां संविधान दिवस मनाया गया. मौके पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्य्क्ष, जिला प्राधिकार, बक्सर अंजनी कुमार सिंह ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उसके बाद भवन में उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों, व्यव्हार न्यायालय में कार्यरत सभी न्यायिक कर्मचारियों, पैनल अधिवक्ताओं, पारा विधिक स्वम सेवकों, विधि महा विद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं उपस्थित अन्य लोगों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़ाया. कार्यालय द्वारा सभी उपस्थित लोगो से प्रस्तावना पाठ के बाद बने बैनर पर उनके हस्ताक्षर करवाए गए. उसके पश्चात उन्होंने कहा कि संविधान दिवस (26 नवम्बर) भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था. संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ०भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया तथा 26 नवम्बर 2015 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है. इससे पहले इसे राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था. संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया. गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया.
अम्बेडकरवादी और बौद्ध लोगों द्वारा कई दशकों पूर्व से ‘संविधान दिवस’ मनाया जाता है। डॉ० भीमराव आंबेडकर के इस महान योगदान के रूप में भारत सरकार द्वारा पहली बार 26 नवम्बर 2015 को "संविधान दिवस" मनाया गया तथा 26 नवम्बर 2015 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है. 26 नवंबर का दिन संविधान के महत्व का प्रसार करने और डॉ० भीमराव आंबेडकर के विचारों और अवधारणाओं का प्रसार करने के लिए चुना गया था. इस दिन संविधान निर्माण समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ सर हरी सिंह गौर का जन्मदिवस भी होता है. कार्यक्रम की अगली कड़ी में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव धर्मेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच पैन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम में विशेष सहयोग और जागरूकता अभियान में हिस्सा लेने और आम लोगो को विधिक सेवा के बारे मे जागरूक करने के लिए सभी छात्र- छात्राओं को एक - एक प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र भी दिया गया. उसके पश्चात जिला न्यायाधीश एवं सचिव द्वारा उपस्थित लोगों के साथ एक प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया. जो संविधान सभा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगर के विभिन्न जगहों पर गई.
मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धीरेंद्र बहादुर सिंह, राकेश मिश्रा, आशुतोष कुमार सिंह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार द्वितीय अवर न्यायाधीश राकेश रंजन सिंह, प्रधान मजिस्ट्रेट मुक्तेश मनोहर सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रंजन कुमार सिंह, आदि सभी न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहे. साथ ही कार्यालय कर्मी अनिल कुमार, राजीव कुमार, सुधीर, दीपेश, सुनील, मनोज, संजीव, सुमित, पारा विधि स्वयंसेवक संदीप कुमार, मदन प्रजापति, सुंदरम कुमार, शंकर दयाल, राहुल मिश्रा, काजल कुमारी, सरोज कुमार चौबे, मोहम्मद वसीम खान, रुकैया, प्रीति, पैनल अधिवक्ता आरती कुमारी, प्रीति कुमारी, दीपिका केसरी, बासुकीनाथ पाठक आदि मौजूद रहे.
वीडियो :
0 Comments