पंचायत चुनाव : चौसा में हुआ 71 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, 26 को आएगा फैसला ..

रिपोर्ट के अनुसार चौसा प्रखंड में 71.23 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें पुरुष मतदाता का प्रतिशत 70.25 एवं महिला मतदाता का प्रतिशत 72.21 रहा. महिलाओं ने मतदान की प्रक्रिया में पूर्व की भांति उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई. मतदान के बाद ईवीएम एवं मतपेटिकाओं को बाजार समिति प्रांगण में कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया. 
निरीक्षण करते डीएम व अन्य





- आठवें चरण में संपन्न हुआ चौसा के 9 पंचायतों में मतदान
- स्ट्रांग रूम में जमा हुए ईवीएम तथा बैलट बॉक्स, 26 नवंबर को होगी मतगणना,


बक्सर टॉप न्यूज बक्सर चौसा प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन 2021 के आठवें चरण में चुनाव को लेकर हुआ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार के मुताबिक निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी वातावरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई. उन्होंने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त  रिपोर्ट के अनुसार चौसा प्रखंड में 71.23 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें पुरुष मतदाता का प्रतिशत 70.25 एवं महिला मतदाता का प्रतिशत 72.21 रहा. महिलाओं ने मतदान की प्रक्रिया में पूर्व की भांति उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई. मतदान के बाद ईवीएम एवं मतपेटिकाओं को बाजार समिति प्रांगण में कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया. अब 26 नवम्बर को प्रखंड की मतगणना प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगी.










Post a Comment

0 Comments