पूरे दिन ज़िले के विभिन्न थानों से गिरफ्तार 81 पियक्कड़ों को जेल भेजने की औपचारिकता पूरी करते रहे. देर शाम तक गिरफ्तार लोगों की न्यायिक अभिरक्षा में लेने की प्रक्रिया चलती रही. ऐसे में न्यायालय से सेंट्रल जेल तक गहमागहमी का माहौल कायम रहा.
- जिले के 9 थानों से एक ही रात में गिरफ्तार हुए 81 शराबी
- छुट्टी का दिन होने के बावजूद दिन भर व्यस्त रहे न्यायिक कर्मी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ज़िले में उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत पियक्कड़ों की गिरफ्तारी से जेल भरने के पूर्व न्यायालय कर्मियों का कार्यभार बढ़ गया. न्यायालय में छुट्टी का दिन होने के बावजूद एक न्यायाधीश तथा तीन पेशकार मिलकर पूरे दिन ज़िले के विभिन्न थानों से गिरफ्तार 81 पियक्कड़ों को जेल भेजने की औपचारिकता पूरी करते रहे. देर शाम तक गिरफ्तार लोगों की न्यायिक अभिरक्षा में लेने की प्रक्रिया चलती रही. ऐसे में न्यायालय से सेंट्रल जेल तक गहमागहमी का माहौल कायम रहा.
उधर, एसपी नीरज कुमार सिंह ने यह स्पष्ट किया कि शराब बंदी लागू होने के बाद शराबियों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान लगातार चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में शराबबंदी कानून का बेहतर तरीके से अनुपालन कराया जाएगा और नियमों को तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.
वीडियो :
0 Comments