जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल ..

कहा कि पिता जी की प्रेरणा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम लोग ठंड के मौसम में गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण कर रहे हैं. अभी यह कार्यक्रम आगे और चलता रहेगा. मैंने मां–पिताजी से सदैव यह सुना है कि "नर सेवा–नारायण सेवा." 






- भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा और अविरल शाश्वत चौबे ने किया कंबल वितरण
- कहा, नर सेवा ही है नारायण सेवा 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा और युवा भाजपा नेता अविरल शाश्वत चौबे ने बक्सर नगर में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा, नगर कोषाध्यक्ष राजीव वर्मा, नितिन मुकेश, राहुल आनंद, बटेश्वर जी, गोरेलाल सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता थे.




कंबल वितरण कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा नेता अविरल चौबे ने कहा कि पिता जी की प्रेरणा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम लोग ठंड के मौसम में गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण कर रहे हैं. अभी यह कार्यक्रम आगे और चलता रहेगा. मैंने मां–पिताजी से सदैव यह सुना है कि "नर सेवा–नारायण सेवा." इसी से प्रेरणा पाकर हम लोग विभिन्न प्रकार से यह करने की कोशिश करते रहते हैं.










Post a Comment

0 Comments