शनिवार को छोड़कर अब हर दिन होगी फिजिकल मोड में सुनवाई ..

आभासी (वर्चुअल) सुनवाई के सुचारु संचालन के लिए पूर्व के निर्देश समान रहेंगे और प्रत्येक सप्ताह केवल शनिवार को डिजिटल मोड के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे. कोविड संक्रमण की रोकथाम के एहतियाती उपायों के संबंध में पिछले आदेश का दूसरा भाग जारी रहेगा. 






- जिला व सत्र न्यायाधीश के आदेश अनुसार आज से लागू हुआ नियम
- सुनवाई के दौरान कोरोना संक्रमण के नियमों का भी रखना होगा ख्याल

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेशानुसार व्यवहार न्यायालय बक्सर, अनुमंडलीय न्यायालय डुमरांव, किशोर न्याय परिषद सहित बक्सर जजशिप के सभी न्यायालय अब शनिवार को छोड़कर हर दिन भौतिक मोड में कार्य करेंगे, जो आज यानि 22.11.2021 से अगले आदेश तक होगा.



न्यायिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आभासी (वर्चुअल) सुनवाई के सुचारु संचालन के लिए पूर्व के निर्देश समान रहेंगे और प्रत्येक सप्ताह केवल शनिवार को डिजिटल मोड के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे. कोविड संक्रमण की रोकथाम के एहतियाती उपायों के संबंध में पिछले आदेश का दूसरा भाग जारी रहेगा. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.







Post a Comment

0 Comments