समर्थकों की भीड़ बाजार समिति प्रांगण के गेट पर ही खड़ी है ढोल- नगाड़े बज रहे हैं समर्थक खासे उत्साहित हैं. फूल-मालाओं की दुकानें भी सजी हुई है वही बाजार समिति रोड में बिना अनुमति वाहनों के प्रवेश को निषिद्ध किया गया है.
- निर्धारित समय से शुरू हो गई है मतगणना
- सुरक्षा के किए गए व्यापक इंतजाम
- मुख्य द्वार पर लगी है समर्थकों की भीड़
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पंचायत चुनाव आठवें चरण चौसा प्रखंड के सभी 9 पंचायतों की मतगणना शुरू हो चुकी है. सबसे पहले बनारपुर पंचायत की मतगणना शुरु की गई है. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. उधर समर्थकों की भीड़ बाजार समिति प्रांगण के गेट पर ही खड़ी है ढोल- नगाड़े बज रहे हैं समर्थक खासे उत्साहित हैं. फूल-मालाओं की दुकानें भी सजी हुई है वही बाजार समिति रोड में बिना अनुमति वाहनों के प्रवेश को निषिद्ध किया गया है. जल्द ही बनारपुर पंचायत के मुखिया पद के परिणाम घोषित किए जाएंगे जिसके बाद सिकरौल पंचायत की मतगणना शुरु की जाएगी सबसे तेज अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/buxartopnews/पर विजिट करें तथा हमारे पेज को लाइक व शेयर करें.
0 Comments