डीएम की होटल संचालकों को दो टूक : "कोई किंतु-परंतु नहीं, हर हाल में कराएं शराबबंदी का अनुपालन ..

एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि शराबबंदी कानून का अनुपालन कराने में आम लोगों की सहभागिता बेहद जरूरी है. ऐसे में सभी शराब की अवैध बिक्री तथा सेवन की जानकारी बेहिचक पुलिस के साथ साझा करें. उनका नाम और पहचान गोपनीय रखते हुए शराब के अवैध कारोबारियों तथा शराबियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.






- होटल संचालकों तथा सामाजिक लोगों के साथ डीएम एसपी ने की बैठक
- कहा, आम जनमानस करे सहयोग तभी सफल हो सकेगा शराबबंदी का नियम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शराब बंदी कानून का बेहतर ढंग से अनुपालन कराने के लिए पिछले दिनों नगर के 29 होटलों में एक साथ एक समय छापेमारी की गई और होटलों की वाहन तलाशी ली गई. इस दौरान नगर के दो अलग-अलग होटलों से शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अभियान के बाद होटल संचालकों के बीच हड़कंप का माहौल कायम था इसी बीच बुधवार को दिन में एक बार फिर नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के नेतृत्व में नगर के विभिन्न होटलों में तलाशी अभियान चलाया गया.


इसी बीच जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर गुरुवार को नगर के विभिन्न होटल मैरिज हॉल रेस्टोरेंट्स संचालकों के साथ-साथ सभी थानों के थानाध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड अंचल सहित तमाम पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य राजनीतिक दलों के नेता व बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक की गई. बैठक की शुरुआत में ही जिला पदाधिकारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह शराब बंदी कानून का अनुपालन कराने के लिए किसी भी प्रकार की बहानेबाजी नहीं सुनना चाहते. हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह शराब बंदी कानून का अनुपालन कराने में अपना पूरा सहयोग दें. ऐसे में होटल संचालक यह सूचना अपने होटलों में प्रदर्शित कर दें कि बिहार में शराबबंदी है और कोई भी आगंतुक शराब लेकर उनके होटलों में प्रवेश ना करें. उन्होंने साफ कर पर कहा कि जिन होटलों में शराब बरामद हुई है अथवा जिस होटल में बार-बार शराब बरामद होती है उसे सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी. एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि शराबबंदी कानून का अनुपालन कराने में आम लोगों की सहभागिता बेहद जरूरी है. ऐसे में सभी शराब की अवैध बिक्री तथा सेवन की जानकारी बेहिचक पुलिस के साथ साझा करें. उनका नाम और पहचान गोपनीय रखते हुए शराब के अवैध कारोबारियों तथा शराबियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

कार्यक्रम में नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता गणपति मंडल, भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी, रेडक्रॉस के सचिव डॉ० श्रवण कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ० शशांक शेखर सिंह, शांति समिति के सदस्य हनुमान प्रसाद अग्रवाल, सतीश चंद्र त्रिपाठी, जदयू नेत्री लता श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद रहे. जिला पदाधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को जिले में शराबबंदी को लेकर शपथ दिलाई जाएगी जिसमें लोग यह प्रण लेंगे कि 'ना शराब पिएंगे और ना शराब का अवैध कारोबार फलने-फूलने देंगे.'

वीडियो : 









Post a Comment

0 Comments