बताया गया कि आज के इस पैन इंडिया जागरूकता प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य जिले के लोगों को यह बताना था कि आपके जिले में एक ऐसी संस्था है. जिसमें एक छत के नीचे आपको सरकार के द्वारा चलाई जा रही है सभी योजनाओं का लाभ, साथ ही कानून संबंधी आपके सारे वाद विवाद की समस्याओं का हल का निपटारा किया जा सकता है.
आत्मनिर्भर भारत अभियान की झांकी |
- जिला जज ने किया पैनइंडिया जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन
- नालसा के ग्यारह योजनाओं को किया गया प्रदर्शित
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह ने मंगलवार को विधिक सेवा सदन में पैन इंडिया जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काट कर किया. मौके पर व्यवहार न्यायालय के लगभग सभी न्यायाधीश मौजूद रहे. प्रदर्शनी में आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया गया.
मौके पर अपने संबोधन के दौरान जिला और सत्र न्यायाधीश ने विधि छात्रों को बताया कि प्रदर्शनी उनके विधि शिक्षा की एक कड़ी है. उन्होंने बताया कि नालसा के ग्यारह योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है. इसका लाभ लोगों को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय कारा में भी विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इसके अलावा एक निजी विद्यालय में न्याय सबके लिए समान विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे बच्चों ने काफी उत्साहपूर्ण कार्य किए. प्रतियोगिता की प्रति सुरक्षित रखी गई है. न्यायालय खुलने पर बच्चों का उत्साहवर्धन किया जाएगा.
मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशिकांत चौधरी, राकेश मिश्रा, राजेश कुमार त्रिपाठी, कैलाश जोशी, अविनाश शर्मा, आशुतोष कुमार सिंह, बृजकिशोर सिंह, विवेक राय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, राकेश कुमार द्वितीय, अवर न्यायाधीश शिप्राचला अंजलि, सीमा कुमारी, शहरयार मोहम्मद अफजल, रमेश कुमार, राकेश रंजन सिंह, प्रधान न्यायाधीश मुकतेश मनोहर, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राजेश कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, दीवान फहद खान, नितिन त्रिपाठी, आनंद प्रकाश, रिंकी कुमारी, हमजा आलम, न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी, प्रभात कुमार, सुधा रानी, प्रियंका कुमारी, गजला साहिबा कुमारी, डिंपी कुमारी आदि मौजूद रहे. बताया गया कि आज के इस पैन इंडिया जागरूकता प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य जिले के लोगों को यह बताना था कि आपके जिले में एक ऐसी संस्था है. जिसमें एक छत के नीचे आपको सरकार के द्वारा चलाई जा रही है सभी योजनाओं का लाभ, साथ ही कानून संबंधी आपके सारे वाद विवाद की समस्याओं का हल का निपटारा किया जा सकता है.
केंद्रीय कारागार बक्सर में पैनल अधिवक्ता आशुतोष कुमार ओझा एवं रवि प्रकाश द्वारा कारा बंदियों के बीच विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया गया. जिसमें उन्होंने बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में बताएं. जिले के अन्य क्षेत्र में मोबाइल बैन द्वारा डुमराँव प्रखंड में और नावानगर प्रखंड में पैनल अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र, विधि स्वयंसेवक आस नारायण मिश्रा, सुंदरम कुमार, प्रिय रंजन पांडेय द्वारा अन्य प्रखंडों में राजपुर प्रखंड में सरोज कुमार चौबे, बक्सर प्रखंड में, शत्रुघ्न सिन्हा बक्सर प्रखंड में, राधेश्याम उपाध्याय, गजेन्द्र दूबे आदि द्वारा डोर टू डोर कार्यक्रम आयोजित किया गया.
0 Comments