हरपुर पैक्स उपचुनाव : देवर ने दी भाभी को शिकस्त ..

मतगणना समाप्ति के बाद शैलेश कुमार दूबे को कुल 597 मत मिले जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी चिंता देवी ने 451 मत हासिल कर पाई. वही पूर्व पैक्स अध्यक्ष रहे दिवंगत संजय दूबे की पत्नी मंजू देवी को महज 288 मत प्राप्त हुए. 






-  पूर्व पैक्स अध्यक्ष की पत्नी  मंजू देवी तीसरे स्थान पर
- कुल तीन उम्मीदवार थे मैदान में, देर शाम को आया रिजल्ट, 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर प्रखंड के हरपुर पैक्स उपचुनाव चुनाव में 73 फीसद किसानों ने मतदान किया. देर शाम तक आए परिणाम शैलेश कुमार दूबे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चिंता देवी को 146 मतों से हराकर नए पैक्स अध्यक्ष चुने गए. वही पूर्व पैक्स अध्यक्ष की पत्नी वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष की भाभी मंजू देवी तीसरे स्थान पर रही. वहीं जीत के नव निर्वाचित अध्यक्ष के समर्थक जीत की खुशी में उत्साहित हो उठे. जम कर खुशी का इज़हार किया.


सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीपीआरओ श्याम बिहारी प्रसाद ने बताया की मतगणना को लेकर देर शाम मुख्यालय पर समर्थकों के भीड़ से गहमा-गहमी बनी रही. मतगणना प्रारंभ होने के कुछ  देर बाद चिंता देवी बढ़त बनाने लगी. इनकी बढ़त से समर्थकों के बीच उत्साह देखा गया. तब तक कुछ ही देर बाद दूसरे बूथ की गिनती शुरू होते ही शैलेश कुमार दूबे ने बढ़त बनानी शुरु कर दी. जो अंत तक बनी रह गई. इस प्रकार शैलेश दूबे ने 146 मतों से विजय हासिल की. 



मतगणना समाप्ति के बाद शैलेश कुमार दूबे को कुल 597 मत मिले जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी चिंता देवी ने 451 मत हासिल कर पाई. वही पूर्व पैक्स अध्यक्ष रहे दिवंगत संजय दूबे की पत्नी मंजू देवी को महज 288 मत प्राप्त हुए. नव निर्वाचित अध्यक्ष शैलेश कुमार दूबे को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी इंदुबाला सिंह ने इन्हें जीत का प्रमाण पत्र देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. प्रमाण पत्र मिलते ही शैलेश दूबे के समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी. ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गया कि एक ही परिवार के रहने वाले मंजू देवी और उनके देवर शैलेश दूबे चुनाव मैदान में थे. इसलिए यह चुनाव काफी रोमांचक रहा हालांकि, इस चुनाव में देवर शैलेश दूबे ने भाभी मंजू देवी को मात दे दी. इस चुनावी प्रक्रिया में बीएओ अरुण प्रसाद, सीओ सोहन राम के अलावा अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.









Post a Comment

0 Comments