प्रदेशवासियों को आस्था के महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि छठ व्रत बेहद कठिन व्रत होता है लेकिन, यह हमें प्रकृति से जुड़ने का मौका भी देता है. ऐसे में पूरे पूर्वांचल में इस व्रत का अपना एक अलग ही महत्व है.
- कहा, प्रकृति से जुड़ने का मौका देता है यह व्रत
- देशभर में यूपी-बिहार के लोग हर साल करते हैं व्रत
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय ने प्रदेशवासियों को आस्था के महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि छठ व्रत बेहद कठिन व्रत होता है लेकिन, यह हमें प्रकृति से जुड़ने का मौका भी देता है. ऐसे में पूरे पूर्वांचल में इस व्रत का अपना एक अलग ही महत्व है.
इसके साथ ही देश के विभिन्न स्थानों पर जहां यूपी और बिहार से जुड़े लोग रहते हैं, वह छठ का व्रत अवश्य करते हैं. सूर्योपासना का यह पर्व हमें सदाचार, प्रेम और भक्ति की प्रेरणा देता है. ऐसे में इस पर्व का अपना एक अलग ही महत्व है. उन्होंने प्रदेशवासियों से आस्था, भक्ति और सतर्कता के साथ पर्व मनाने अनुरोध किया है.
0 Comments