"न्याय अगर पाना है तो विधिक सेवा सदन ही जाना है" के नारों के बीच पैनइंडिया जागरूकता कार्यक्रम संपन्न ..

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव, जिला प्राधिकार, धर्मेंद्र कुमार तिवारी द्वारा बच्चों को बताया गया कि हम बाल दिवस क्यों मनाते हैं, बाल दिवस के अवसर पर उन्हें क्या करना है, उनके मौलिक अधिकार क्या है, और मौलिक कर्तव्य क्या है, आदि अनेक विषयों पर उन्हें जागरूक किया.






- प्रभात फेरी एवं बाइक रैली द्वारा लोगों को जिला प्राधिकार ने दिया न्याय का संदेश 
- विभिन्न चौक चौराहों पर गाड़ियों को खड़ा कर लोगों को दी गई विधिक जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार मनाया जा रहा आजादी के 75 वें महोत्सव के अंतर्गत पैनइंडिया जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 2 अक्टूबर 2021 से दिनांक 14 नवंबर 2021 का सफल समापन किया गया. मौके पर प्रभात फेरी एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी कार्यालय से प्रातः 8:00 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अंजनी कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर, एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, धर्मेंद्र कुमार तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद रवाना हुई. जिसका सफल नेतृत्व पैनल अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र द्वारा किया गया.



यह प्रभात फेरी व्यवहार न्यायालय बक्सर से होकर अंबेडकर चौक, ज्योति चौक, मॉडल थाना, सिंडिकेट, होते हुए शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए प्राधिकार तक वापस पहुंचा. प्रभात फेरी करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को विधिक सेवा के बारे में जागरूक करना साथ ही प्राधिकार कार्यालय के बारे में जानकारी देना था. तत्पश्चात जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला प्राधिकार, बक्सर धर्मेंद्र कुमार तिवारी द्वारा अपराहन 11:00 बजे एक बाइक रैली का आयोजन किया गया. जिसका सफल नेतृत्व पैनल अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र एवं विधि स्वयं सेवक शंकर दयाल वर्मा द्वारा किया गया. कुमार मानवेंद्र द्वारा इस मौके पर जगह - जगह चौक चौराहे पर खड़ा होकर, गाड़ियों को खड़ा करके, वहां के लोग जो उत्सुकता पूर्वक इस रैली को देख रहे थे, उन्हें इस रैली के करने का कारण बताया और उन्हें होने वाले किसी भी जन कल्याणकारी सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए कहाँ जाना है? क्या करना है? इस बारे में बताया. 





यह कहा गया कि न्याय अगर जो पाना है तो सीधे विधिक सेवा सदन ही जाना है. इन नारों के साथ जिसमें जिले में कार्यरत सभी पैनल अधिवक्ता, कार्यालय कर्मचारी, विधिक सेवकों ने इस बाइक रैली में हिस्सा लिया. बाइक रैली व्यवहार न्यायालय से निकलकर चीनी मिल, गजाधर गंज, समाहरणालय रोड, अंबेडकर चौक, ज्योति चौक, मॉडल थाना, रामरेखा घाट, सिंडिकेट, मच्छरहट्टा पुल, सिंडिकेट, बक्सर गोलंबर होते हुए पुनः प्राधिकार कार्यालय में पहुंचा. बाइक रैली में शामिल पैनल अधिवक्ताओं एवं विधिक स्वयंसेवकों द्वारा पैन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम के बारे में लोगों को बताया. जगह-जगह इन्होंने अपनी-अपनी बाइक रोककर लोगों को इस विधिक सेवा के बारे में बताया. प्राधिकार कार्यालय द्वारा बाल दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें कई विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव, जिला प्राधिकार, धर्मेंद्र कुमार तिवारी द्वारा बच्चों को बताया गया कि हम बाल दिवस क्यों मनाते हैं, बाल दिवस के अवसर पर उन्हें क्या करना है, उनके मौलिक अधिकार क्या है, और मौलिक कर्तव्य क्या है, आदि अनेक विषयों पर उन्हें जागरूक किया. 


मौके पर उन्होंने सभी बच्चों के बीच भारतीय झंडा, टॉफियां और बिस्कुट के पैकेट भी बाटें. मौके पर कार्यालय कर्मी सुधीर, दीपेश, संजीव, सुमित, सुनील, मनोज पैनल अधिवक्ता विष्णु दत्त द्विवेदी, प्रमोद मिश्रा, तेज प्रताप सिंह, मोहम्मद शमशाद खान, कुमारी अरुणिमा, मधु कुमारी, आनंद रंजना, चंद्रकला वर्मा, दीपिका केशरी, आशुतोष ओझा, रवि प्रकाश, प्रीति कुमारी आदि एवं विधिक स्वम सेवक सुरेंद्र कुमार पांडे, सत्यम कुमार पांडे, शिवदयाल पांडे, शंकर दयाल वर्मा, शत्रुघ्न सिन्हा, अविनाश कुमार, गायत्री, काजल, सुंदरम, नीतू, प्रीति, शुभम मिश्रा, गजेंद्र नाथ दूबे, शिवजी पांडेय, जनार्दन सेठ, वसीम खान आदि मौजूद रहे.





Post a Comment

0 Comments