पंचायत चुनाव परिणाम : चक्की तथा चौगाईं में कुछ पुराने बचे, कुछ नए जंचे ..

पंचायत चुनाव के दौरान चक्की तथा चौगाईं प्रखंड के परिणाम मिले जुले रहे. दोनों प्रखंडों में जहां मुखिया के रूप में नए चेहरे देखने को मिले वहीं, जनता ने पुरानी प्रतिनिधियों पर भी भरोसा जताया. 






- 9:00 बजे से आने लगे चुनाव परिणाम
- पहले चक्की तथा फिर चौगाई की हुई मतगणना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पंचायत चुनाव के दौरान चक्की तथा चौगाईं प्रखंड के परिणाम मिले जुले रहे. दोनों प्रखंडों में जहां मुखिया के रूप में नए चेहरे देखने को मिले वहीं, जनता ने पुरानी प्रतिनिधियों पर भी भरोसा जताया. इसके पूर्व चुनाव को लेकर व्यापक इंतजाम के बीच मतगणना निर्धारित समय से प्रारंभ हुई और दिन में 9:00 बजे पहला परिणाम आया पहले चक्की प्रखंड से शुरुआत हुई तत्पश्चात चौगाई की मतगणना की है जो परिणाम मिले हैं उसके अनुसार












Post a Comment

0 Comments