वीडियो : पंचायत चुनाव, अर्जुनपुर में प्रत्याशी समर्थक के घर पर पथराव, दहिबर, गड़नी व महदह में भी मारपीट ..

कई जगहों पर मारपीट की वारदात सामने आ रही है. इसी  क्रम में अर्जुनपुर तथा दहिबर तथा गड़नी में अलग-अलग घटनाओं में मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच में मारपीट हुई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.




- मामलों में दर्ज कराई गई प्राथमिकी
- जांच में जुटी है औद्योगिक थाने की पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सदर प्रखंड में मतदान के बाद चुनावी रंजिश खुलकर सामने आने लगी है. कई जगहों पर मारपीट की वारदात सामने आ रही है. इसी  क्रम में अर्जुनपुर तथा दहिबर तथा गड़नी में अलग-अलग घटनाओं में मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच में मारपीट हुई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.



अर्जुनपुर में हुई घटना के बारे में स्थानीय निवासी सुरेंद्र यादव नामक व्यक्ति ने राजेश राय, सौरभ राय, विजय शंकर राय, सन्नी राय तथा छोटू राय तथा 50 अन्य अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई ,है जिसमें उन्होंने कहा है कि समर्थित प्रत्याशी को वोट नहीं देने से नाराज होकर यह लोग 3 नवंबर की शाम उनके घर पहुंच गए और ईंट-पत्थर चलाने लगे. इस घटना से घर के सभी लोग दर्द है और घर के अंदर छुप गए बाद में जाते जाते हमलावरों ने धमकी भरे लहजे में कहा कि वह उन्हें जान से मार देंगे.इस घटना के बाद वह लोग काफी डरे सहमे हैं.

वहीं, दूसरी घटना सोनवर्षा पंचायत के दहिबर गांव में हुई है जहां दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. शुक्रवार सुबह तकरीबन 8:15 बजे हुई इस घटना में कुछ लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. बाद में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज हुआ. मामले में एक पक्ष के लालू शर्मा पिता - स्वर्गीय जग नारायण शर्मा, छोटू कुमार पिता - संतोष शर्मा, निशा देवी पति - संतोष शर्मा, आलोक कुमार पिता - बृज बिहारी प्रसाद, बजरंगी शर्मा पिता - प्रदुमन शर्मा तथा दूसरे पक्ष के अनिल चंद्रवंशी पिता - सुरेश कमकर, मुन्ना कमकर, तालकेश्वर कमकर, मंटू कमकर तथा मोहित कम कर सभी पिता सुरेश कमकर नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं.

उधर, गड़नी में मारपीट की घटना सामने आई है जिसमें एक पक्ष के व्यक्ति के द्वारा दूसरे पक्ष के इस युवक को पीटा गया है हालांकि स्थानीय स्तर पर इसे पुरानी रंजिश भी माना जा रहा है. इसके अतिरिक्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह में भी चुनावी रंजिश में मारपीट की बात सामने आई है मुखिया प्रत्याशी सुशील यादव व विनोद सिंह के समर्थक आपस में ही भिड़ गए हालांकि, इस मामले में अब तक कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज हुई है.

वीडियो : (अर्जुनपुर की घटना)









Post a Comment

0 Comments