महर्षि उद्यालक आश्रम पहुँची पंचकोसी यात्रा, शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ..

मजदूर संगठन के साथ-साथ स्थानीय लोगों के द्वारा खिचड़ी-चोखा का प्रसाद भी वितरित किया गया जो श्रद्धालु दूर-दराज से पहुंचे थे उन्होंने खिचड़ी-चोखा का प्रसाद ग्रहण कर पूरी रात वहीं बिताने का निश्चय किया. रविवार की सुबह वह यहां से चरित्रवन के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां लिट्टी-चोखा का प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही पंचकोशी यात्रा संपन्न हो जाएगी.

माता अंजनी के साथ हनुमान जी




दीप दान करती महिलाएं


- चौथे पड़ाव पर पहुंचकर माता अंजनी तथा हनुमान जी की हुई पूजा-अर्चना
- ग्रहण किया खिचड़ी और चोखा का प्रसाद कल बक्सर में खाएंगे लिट्टी चोखा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पंचकोशी यात्रा के क्रम में श्रद्धालुओं और साधु संतों का जत्था शनिवार को नुआंव पहुंचा जहां श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से स्नान आदि कर माता अंजनी एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना की तथा प्रसाद स्वरूप खिचड़ी और चोखा ग्रहण किया. मौके पर परिक्रमा समिति के द्वारा प्रवचन आदि का भी प्रबंध किया गया था वहीं, मजदूर संगठन के साथ-साथ स्थानीय लोगों के द्वारा खिचड़ी-चोखा का प्रसाद भी वितरित किया गया जो श्रद्धालु दूर-दराज से पहुंचे थे उन्होंने खिचड़ी-चोखा का प्रसाद ग्रहण कर पूरी रात वहीं बिताने का निश्चय किया. रविवार की सुबह वह यहां से चरित्रवन के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां लिट्टी-चोखा का प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही पंचकोशी यात्रा संपन्न हो जाएगी.



शनिवार को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे शनिवार को पंचकोसी परिक्रमा के चतुर्थ पड़ाव उद्यालक ऋषि के आश्रम अंजनी सरोवर, नुआंव पहुंचे. उन्होंने बसांव मठ पीठाधीश्वर महंत अच्युत प्रपन्नाचार्य महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया. साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं से मुलाकात की. इस मौके पर पूर्व भाजपा प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर छविनाथ त्रिपाठी, पुनीत सिंह, मनोज पांडेय, राहुल दूबे, अनुराग श्रीवास्तव, पूनम रविदास, शीला त्रिवेदी, नितिन मुकेश, अनिल राणा सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.












Post a Comment

0 Comments