बताया कि वक्ताओ ने जहाँ तीन कृषि कानूनों की वापसी का स्वागत किया वहीं, सरकार से बिजली बिल संशोधन बिल की वापसी, एमएसपी, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने सम्बंधित कानून संसद से पास कर किसानों की आय दुगनी करने जैसी सरकार की घोषणाओं को लागू करने की मांग की.
धरने पर बैठे वाम नेता |
- कृषि कानून वापस होने का किया स्वागत, रखी अन्य मांगे
- कमलदह पोखर पार्क में आयोजित था कार्यक्रम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : देश मे चल रहे किसान आंदोलन के आज एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले बक्सर कवलदह पोखर पार्क में धरना देकर आंदोलन से तीन कृषि बिल की वापसी के बीच अपनी अन्य मांगों को लेकर सभा की. जिसमें अखिल भारतीय किसान संघटन, किसान सभा के लोग एवं वाम विचारकों ने किसान आंदोलन की अहमियत को बताया. भाकपा के सहायक सचिव नागेन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि वक्ताओ ने जहाँ तीन कृषि कानूनों की वापसी का स्वागत किया वहीं, सरकार से बिजली बिल संशोधन बिल की वापसी, एमएसपी, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने सम्बंधित कानून संसद से पास कर किसानों की आय दुगनी करने जैसी सरकार की घोषणाओं को लागू करने की मांग की.
सभा की अध्यक्षता किसान नेता रामजी सिंह कर रहे थे. वक्ताओं में पूर्व सांसद तेज नारयण सिंह, ज्योतिश्वर सिंह उर्फ बालक दास, रामनिवास सिंह, जगनारायण शर्मा, राजदेव सिंह,जितेंद्र राम, ओम प्रकाश सिंह, धनजी पासवान, अमर राठौड़, किस्मत यादव, जय प्रकाश तथा लक्की जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे.
0 Comments