वीडियो : इंटरनेशनल लिट्टी-चोखा के भोज के साथ ही संपन्न हुई पंचकोसी यात्रा, कई कार्यक्रम हुए आयोजित ..

श्रद्धा और भक्ति से गंगा स्नान कर विधि-विधान से माता गंगा का पूजन किया, तत्पश्चात किला मैदान समेत नगर के विभिन्न इलाकों में लिट्टी-चोखा बना कर प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया. आज बक्सर नगर के हर घर में लिट्टी चोखा बनाया और खाया गया.

 





- देश के विभिन्न इलाकों से बक्सर पहुंचे थे लोग
- कई सामाजिक संगठनों के द्वारा भी आयोजित हुए मैत्री भोज


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : विश्व प्रसिद्ध पंचकोशी यात्रा विश्वामित्र आश्रम यानि कि बक्सर पहुंचकर संपन्न हो गई. बक्सर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने पहले पूरी श्रद्धा और भक्ति से गंगा स्नान कर विधि-विधान से माता गंगा का पूजन किया, तत्पश्चात किला मैदान समेत नगर के विभिन्न इलाकों में लिट्टी-चोखा बना कर प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया. आज बक्सर नगर के हर घर में लिट्टी चोखा बनाया और खाया गया.

लिट्टी-चोखा महोत्सव में शामिल होने के लिए देशभर से श्रद्धालुओं का हुजूम बक्सर पहुंचा था. कई लोग एक दिन पूर्व ही बक्सर पहुंच गए थे. कुछ लोग ट्रेन और सड़क मार्ग से रविवार को बक्सर पहुंचे. किला मैदान समेत चरित्रवन का इलाका धुएं के गुबार से भर गया था. अलग-अलग संगठनों के द्वारा भोज का आयोजन किया गया जिसमें जिला परिषद सदस्य बंटी शाही ने रेडक्रॉस के सहयोग से पॉलीक्लिनिक में एक भोज का आयोजन किया, जहां जिले के तमाम प्रबुद्ध जन पहुंचे थे वहीं, भोज के दौरान एक सम्मान समारोह का आयोजन कर बक्सर से स्थानांतरित होकर आरा जा रहे दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ कंचन किशोर को सम्मानित करते हुए फूल - मालाओं से लाद दिया गया. 


मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह, सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ वीके सिंह, नेत्र चिकित्सक अखलाक अंसारी, हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ नीरज पाठक, प्रभात खबर अखबार के ब्यूरो चीफ मृत्युंजय कुमार सिंह, जदयू नेता संजय सिंह राजनेता, समाजवादी नेता अश्विनी कुमार वर्मा, ट्रैफिक प्रभारी अंगद सिंह समेत नगर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.



उधर भाजपा युवा मोर्चा समेत अनेक संगठनों के द्वारा चरित्र वन स्थित संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में लिट्टी-चोखा भोज का आयोजन किया गया जिसमें नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी प्रदीप राय, रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, आरएसएस के चंद्रभूषण ओझा, रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य सौरभ तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रियरंजन चौबे, राहुल दूबे, सौरभ चौबे, नमामि बक्सर के राघव पांडेय, भाजपा नेता सोनू ओझा, कांग्रेस नेता नागेश दत्त पांडेय समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments