चाइल्ड लाइन दोस्ती कार्यक्रम के तहत चला हस्ताक्षर अभियान ..

अभियान के अंतर्गत चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के संबंध में विस्तार से बताया गया. यात्रियों से अनुरोध किया गया कि यात्रा के दौरान अपनों बच्चो के प्रति सजग रहे. साथ ही असहाय अथवा असुरक्षित बच्चो को अगर देखते है तो तत्काल 1098 फोन करके उनका मदद करें.
कार्यक्रम के दौरान मौजूद आरपीएफ-जीआरपी थानाध्यक्ष व अन्य





- स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आयोजित था कार्यक्रम
- 1098 नंबर के बारे में विस्तार से दी गई जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चाइल्ड लाइन दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन बक्सर के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसकी शुरुआत स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार, आरपीएफ थानाध्यक्ष दीपक कुमार तथा जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.



हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के संबंध में विस्तार से बताया गया. यात्रियों से अनुरोध किया गया कि यात्रा के दौरान अपनों बच्चो के प्रति सजग रहे. साथ ही असहाय अथवा असुरक्षित बच्चो को अगर देखते है तो तत्काल 1098 फोन करके उनका मदद करें.

अभियान में बाल कल्याण समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष कुमार भारती, नवका बिहान के सचिव अवधेश पाठक, रेलवे चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार, दीपक कुमार, चंदन कुशवाहा, विकास भारती, सूर्यदेव राय, धर्मेन्द्र यादव, सोनी पांडेय, अंजू देवी, शिमला देवी मौजूद रही.









Post a Comment

0 Comments