विधिक सेवा प्राधिकार के कैंप में हुआ दिव्यांगों, वृद्धजनों समेत छह सौ लोगों की समस्याओं का समाधान ..

सचिव ने बताया की इस मेगा कैंप में आपदा विभाग, जिला प्रशासन, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, डाक विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बैंक के अधिकारी, श्रम विभाग आदि के जन कल्याणकारी योजनाओं का कैंप लगाया गया था. जिसमें लगभग 600 लाभार्थियों को इन जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया और 40 हज़ार से ज्यादा व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए चिन्हित किया गया.

 






 - पैनइंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित शिविर में हजारों लोग हुए जनहित
- छह दिव्यंगों को व्हील चेयर व 28 को हाथोहाथ मिला आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक सेवा सदन में मेगा कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.मौके पर विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी समेत आमजन मौजूद रहे.





इस दौरान अपने संबोधन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि प्राधिकार के मूल उद्देश्यों को आज फलीभूत किया गया. छह दिव्यांगजनों को व्हील चेयर दिलाया गया. सभी को जिले के विभिन्न क्षेत्र से चिन्हित किया गया था. इसके अतिरिक्त अन्य जितने भी दिव्यांग प्राधिकरण में पहुँचे. उनको व्हीलचेयर दिलाने के लिए आवेदन लिया गया. साथ ही 28 लोगों को आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिलाया गया. जिन्हें पूर्व से पारा विधिक सेवकों एवं पैनल अधिवक्ताओं के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम में चिन्हित किया गया था. इस दौरान चिकित्सा विभाग के द्वारा 32 हज़ार श्रमिक जो पूर्व से रजिस्टर्ड हैं उनको भी आयुष्मान योजना का लाभ दिलवाने की संस्तुति श्रम विभाग द्वारा की गई. 11 कुष्ठ रोगियों को चिन्हित किया गया. जिन्हें पेंशन योजना का लाभ दिलवाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम द्वारा 24 विकलांगों को चिन्हित किया गया. साथ ही उन्हें विकलांग प्रमाण पत्र दिया गया. साथ ही बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, जनधन खाता योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदकों को बैंक अधिकारियों द्वारा रजिस्टर्ड किया गया और लाभ प्रदान किया गया. डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना एवं परवरिश योजना के अंतर्गत नौ बच्चों को चिन्हित किया गया. इसके बाद श्रम विभाग कार्यालय द्वारा हाथों हाथ ई-श्रम कार्ड बनवाया गया. पंजाब नेशनल बैंक ने जनधन योजना के तहत लगभग चौवन लोगो का खाता खोला. इससे खाताधारियों को सरकारी योजनाओं के साथ-साथ बीमा लाभ भी मिलेगा. 3 बच्चों को बाल-संरक्षण इकाई द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ दिया गया. साथ ही लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत 2 महिलाओं को इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना का लाभ मिला. मुख्यमंत्री निःशक्तन योजना के अंतर्गत 2 विकलांग पति पत्नी जिन्होंने एक दूसरे से शादी की थी। उन्हें 2 लाख रुपये की एफडी योजना का लाभ दिया गया. 




मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार धर्मेंद्र कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि आज इस मेगा कैंप में लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सीमा देवी एवं रेणु देवी को पेंशन योजना का लाभ दिया गया. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना अंतर्गत फूल कुमारी देवी को पेंशन योजना का लाभ दिया गया. राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के अंतर्गत देवंती देवी, सुमित्रा देवी, मीना कुमारी को परिवार लाभ योजना दिया गया. मुख्यमंत्री समर्थ योजना अंतर्गत व्हीलचेयर वितरण में गणेश प्रसाद, मोहम्मद जियाउद्दीन, विवेकानंद चौबे, रामविलास सिंह, कन्हैया, राम कृष्ण कुमार, दिया गया, 2 दिव्यांग जितेंद्र कुमार सिंह एवं वधू संगीता कुमारी बरहमपुर के रहने वाले को 2 लाख रुपये का फिक्स डिपाजिट दिया गया. साथ ही अर्पित कुमारी, अदिति कुमारी, सोनाली कुमारी को जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान की गई. 


सचिव ने बताया की इस मेगा कैंप में आपदा विभाग, जिला प्रशासन, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, डाक विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बैंक के अधिकारी, श्रम विभाग आदि के जन कल्याणकारी योजनाओं का कैंप लगाया गया था. जिसमें लगभग 600 लाभार्थियों को इन जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया और 40 हज़ार से ज्यादा व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए चिन्हित किया गया. पिछले 44 दिनों से चल रहे पैन इंडिया कार्यक्रम समापन के कगार पर है. इसी के तहत बाल दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही अन्य जगहों पर पैनल अधिवक्ता अरुणिमा कुमारी, मधु कुमारी ,चंद्रकला वर्मा आदि विधिक सेवक प्रभाकर मिश्रा, शुभम मिश्रा, सरोज कुमार चौबे, गजेंद्र नाथ दूबे, मदन प्रजापति, काजल कुमारी, रुकैया, वसीम खान आदि द्वारा जागरूकता सह डोर टू डोर कार्यक्रम किया गया. मौके पर अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र, राजेश कुमार, कार्यालय कर्मी सुधीर कुमार, दीपेश, सुमित, सुंदरम, अविनाश, हरेराम, शत्रुघ्न, शंकर दयाल वर्मा आदि मौजूद रहे.








Post a Comment

0 Comments