रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी कार्रवाई! पकड़े गए यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले दो शातिर चोर

यह स्पष्ट किया गया कि ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेल यात्रियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. गठित टीम दिन-रात मेहनत कर रही है ताकि रेल यात्रियों के सामानों की चोरी जैसी घटनाओं पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सके.









                                           





  • उधना एक्सप्रेस और अमृत भारत एक्सप्रेस में चोरी की वारदातों का खुलासा
  • रेल यात्रा में सुरक्षा पर जोर, शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यात्रियों से जुड़ी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान अलग-अलग ट्रेनों से दो शातिर मोबाइल चोरों को रंगे हाथ पकड़ा गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 09046 उधना एक्सप्रेस से एक व्यक्ति को चोरी के स्मार्ट मोबाइल के साथ पकड़ा गया. उसकी पहचान अर्जुन चौधरी, पिता कामाख्या चौधरी, निवासी गौरा बरीसवन, थाना बिहिया, जिला भोजपुर के रूप में हुई है. वहीं, दूसरी कार्रवाई में गाड़ी संख्या 11016 सहरसा लोकमान्य तिलक अमृत भारत एक्सप्रेस से एक और व्यक्ति को चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा गया. उसकी पहचान विक्की कुमार, पिता धर्मनाथ यादव, निवासी ग्राम सारिमपुर, थाना औद्योगिक, जिला बक्सर के रूप में की गई है. विक्की कुमार एक कुख्यात अपराधी है जो पूर्व में भी कई बार यात्री सामान चोरी के मामलों में जेल जा चुका है.

दोनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु बक्सर जीआरपी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेल यात्रियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. गठित टीम दिन-रात मेहनत कर रही है ताकि रेल यात्रियों के सामानों की चोरी जैसी घटनाओं पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सके.

गठित विशेष टीम में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार राय, प्रधान आरक्षी राजेश कुमार, प्रधान आरक्षी सियरामन एवं आरक्षी सोना लाल यादव शामिल रहे. रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान अपने सामान की सावधानीपूर्वक निगरानी रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें.










Post a Comment

0 Comments