चूल्हे की चिंगारी ने जलाया गरीब का आशियाना ..

रामाशंकर यादव नामक व्यक्ति के झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई. दरअसल, मंगलवार की सुबह घर की महिला सदस्य चूल्हे पर खाना बना रही इसी से निकली चिंगारी के कारण फूस की झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. 






- हजारों रुपयों की संपत्ति का हुआ नुकसान, मुआवजे की माँग
- राजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय पंचायत के जैतपुरा गांव की घटना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्थानीय थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत अंतर्गत जैतपुरा गांव में मंगलवार की सुबह गांव के रामाशंकर यादव नामक व्यक्ति के झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई. दरअसल, मंगलवार की सुबह घर की महिला सदस्य चूल्हे पर खाना बना रही इसी से निकली चिंगारी के कारण फूस की झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. 

आग की लपटों को देख घर की महिलाएं घर के बाहर निकलकर चीखने-चिल्लाने लगी, जिसकी आवाज सुनकर आस-पड़ोस के ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू कर दिया. इस अगलगी में रखा हुआ अनाज, आवश्यक वस्तुएं सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई. ग्रामीणों के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गांव के सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद सिंह ने पीड़ित परिजनों के लिए अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है.










Post a Comment

0 Comments