बुधवार की दोपहर के बाद लोग गंगा घाटों की तरफ जाते नजर आए शाम को निर्धारित समय पर सभी ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया एवं उदीयमान सूर्य का इंतजार करने लगे कई लोग नाचते-गाते गंगा घाटों पर ही रुक गए तथा कई लोग अपने अपने घरों को लौटे और फिर अहले सुबह घाटों पर पहुंच गए.
- पूरी रात छठ गीतों से गुंजायमान रहे विभिन्न घाट
- जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक पदाधिकारी लेते रहे व्यवस्थाओं का जायजा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : आस्था का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. तकरीबन 2 साल के कोविड-19 काल के बाद हुए छठ व्रत को लेकर लोगों का उत्साह देखते बन रहा था.
भाभी के आंचल पर ननद के नाचने की परंपरा का निर्वहन |
बुधवार की दोपहर के बाद लोग गंगा घाटों की तरफ जाते नजर आए शाम को निर्धारित समय पर सभी ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया एवं उदीयमान सूर्य का इंतजार करने लगे कई लोग नाचते-गाते गंगा घाटों पर ही रुक गए तथा कई लोग अपने अपने घरों को लौटे और फिर अहले सुबह घाटों पर पहुंच गए.
उत्साहित होकर घाट की तरफ जाते लोग |
एनडीआरएफ की टीम के साथ निरीक्षण करते नगर थानाध्यक्ष |
जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक सुमेश्वर स्थान गंगा घाट, सेंट्रल जेल घाट , लक्ष्मी नारायण घाट, फुआ घाट , नाथ बाबा घाट, रामरेखा घाट , सती घाट, जहाज घाट, गोला घाट, सिद्धनाथ घाट, बंगला घाट, डुमराँव महाराज घाट, नहर घाट, गंगा पुल घाट, हनुमान मन्दिर घाट, सारिमपुर घाट, माता अहिल्या घाट समेत करीब 70 गंगा घाट पर बक्सर शहर के 4 किमी तक गंगा नदी के किनारे बड़ी संख्या में घाट पर मौजूद रहे. डूबते सूर्य को अर्ध्य देने का. लोगों की भीड़ को देखते हुए सभी घाटों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. घाट किनारे लाइट लगाकर रोशनी के व्यापक प्रबंध किए गए थे.
भू-परी (जमीन को शरीर से नापते हुए जाने की परम्परा) करती व्रती महिला |
नगर परिषद द्वारा भी नगर के साफ-सफाई तथा साज-सज्जा कराई गई थी. घाटों पर भी विशेष प्रबंध कराए गए थे. घाटों पर अलौकिक नजारा दृश्यमान हो रहा था. ना सिर्फ गंगा घाटों बल्कि जिले के विभिन्न स्थानों पर भी छठ व्रत को लेकर विशेष तैयारियां की गई थी, जिसमें डुमरी स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर पोखर ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर, ब्रह्मपुर स्थित शिव मंदिर पोखर, इटाढ़ी में ठोरा नदी घाट पर भी आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा था.
डुमरी का ऐतिहासिक सरोवर |
जिला मुख्यालय में छठ को लेकर जहां प्रशासनिक व्यवस्थाएं की गई थी वहीं, नगर परिषद के सहयोग से पहली बार गंगा घाट पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था. इसके साथ-साथ जिला प्रशासन के द्वारा लगातार गंगा घाटों पर विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास किए जाते रहे. विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात थे.
प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा मोटर बोट के द्वारा गंगा घाटों का निरीक्षण किया जाता रहा. इसके अतिरिक्त सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने भी विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया. राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम भी बक्सर के विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण करते नजर आए.
भाजपा के निवर्तमान सदर विधानसभा प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी ने भी विभिन्न गंगा घाटों पर पहुंचकर छठ व्रतियों से आशीर्वाद लिया.
एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीम भी विभिन्न गंगा घाटों पर निगरानी करती नजर आई.
0 Comments