मिली जानकारी के मुताबिक वह किसी कार्यवश बाजार जा रही थी. इसी बीच रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद वह क्रॉसिंग पार करने लगी. इसी बीच किसी डायरेक्ट ट्रेन की चपेट में आकर उनके दर्दनाक मौत हो गई.
- बक्सर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के समीप हुआ हादसा
- पांडेय पट्टी गाँव निवासी है महिला, जा रही थी बाजार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर पर स्थित पांडेय पट्टी रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मृत्यु हो गई. महिला की पहचान पांडेय पट्टी निवासी की शिवजी सिंह की पत्नी सरस्वती देवी (52 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वह किसी कार्यवश बाजार जा रही थी. इसी बीच रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद वह क्रॉसिंग पार करने लगी. इसी बीच किसी डायरेक्ट ट्रेन की चपेट में आकर उनके दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
0 Comments