19 दिसंबर से शुरू होगा स्वर्गीय बृजेश कुमार उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट ..

मंझरिया पूरब टोला में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता का 19 दिसंबर को उद्घाटन होगा. उद्घाटन मैच बिहार बनाम यूपी खेला जाएगा. टूर्नामेंट के उद्घाटनकर्ता बिहार सरकार के खेल मंत्री आलोक रंजन झा होंगे. वहीं, मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी अमन समीर होंगे. 

 



- पूर्व रणजी खिलाड़ी की स्मृति में आयोजित होगी प्रतियोगिता
- शामिल होंगी विभिन्न राज्यों और जिलों की टीमें

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पूर्व रणजी खिलाड़ी स्वर्गीय ब्रजेश उपाध्याय की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. मंझरिया पूरब टोला में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता का 19 दिसंबर को उद्घाटन होगा. उद्घाटन मैच बिहार बनाम यूपी खेला जाएगा. टूर्नामेंट के उद्घाटनकर्ता बिहार सरकार के खेल मंत्री आलोक रंजन झा होंगे. वहीं, मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी अमन समीर होंगे. 

आयोजक मंडल में शामिल राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि बताया कि इस टूर्नामेंट को देखने के लिए सभी क्रिकेट प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने जिले वासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि भारी संख्या में पहुंचकर ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट का आनंद लें.









Post a Comment

0 Comments