जीआरपी के द्वारा उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. पोस्ट प्रभारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ट्रेनों में मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी जिसके बाद से मंडल सुरक्षा आयुक्त संतोष कुमार सिंह राठौर के दिशा निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
- आरपीएफ़ के द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में मिली सफलता
- पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस के यात्री का मोबाइल चुरा कर भाग रहा था चोर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आरपीएफ टीम के द्वारा एक यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को रंगे हाथ दबोच लिया गया. उसके पास से चोरी मोबाइल फोन के साथ-साथ 2,700 नकद भी बरामद किए गए हैं. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस के यात्री का मोबाइल चुरा कर भागने के क्रम में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव निवासी जीतू कुमार के रूप में हुई है. अभियुक्त को जीआरपी के हवाले कर दिया गया वहीं, जीआरपी के द्वारा उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. पोस्ट प्रभारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ट्रेनों में मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी जिसके बाद से मंडल सुरक्षा आयुक्त संतोष कुमार सिंह राठौर के दिशा निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
0 Comments