आरोप था कि यातायात प्रभारी ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली करते हैं. कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र नेता रवि यादव कर रहे थे. पुतला दहन करने के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी को भी एक पत्र सौंपा गया जिसमें अवैध वसूली की बात का उल्लेख किया गया है.
- ई-रिक्शा से अवैध वसूली का लगा रहे हैं आरोप
- यातायात प्रभारी प्रवीण नहीं सुनने पर हुए आक्रोशित
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बक्सर के कुछ युवाओं के द्वारा स्थानीय वीर कुंवर सिंह चौक पर यातायात प्रभारी अंगद सिंह का पुतला दहन किया गया. युवाओं का आरोप था कि यातायात प्रभारी ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली करते हैं. कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र नेता रवि यादव कर रहे थे. पुतला दहन करने के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी को भी एक पत्र सौंपा गया जिसमें अवैध वसूली की बात का उल्लेख किया गया है.
उधर इस मामले में पूछने पर 8रविवार को भी नियमित वाहन जांच अभियान के दौरान उनके किसी परिचित को पकड़ा गया, जिसको छोड़ने के लिए वह लगातार पैरवी कर रहे थे लेकिन, उनसे जुर्माना वसूला गया जिस पर वह आक्रोशित हो गए. यातायात प्रभारी ने कहा कि हर हाल में यातायात नियमों का अनुपालन सभी से कराया जाएगा.
0 Comments