पौधरोपण कर एसजेवीएन ने दोहराया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प ..

पौधरोपण के दौरान विभिन्न प्रजातियों के लगभग 120 पौधे लगाए तथा मेगा हैल्थ शिविर मे मुख्य अतिथि ने लोगों को अधिक से अधिक भाग लेकर स्वस्थ्य लाभ करने तथा कोरोना में महामारी काल मे सभी को जागरूक रहने का आह्वान किया.



- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित था कार्यक्रम
- मौजूद रहे थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट के अधिकारी व कर्मचारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  आजादी के 75 वें वर्ष के अवसर पर चल रहे अमृत महोत्सव के तहत बुधवार चौसा में बन रहे बक्सर ताप विधुत परियोजना के निर्माणकर्ता एसजेवीएन कम्पनी चौसा बाजार में आम जनता के लिए मेगा स्वास्थ्य शिविर एवं प्लांट परिसर मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.



कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसटीपीएल संजीव सूद ने किया. अपने संबोधन में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. पौधरोपण के दौरान विभिन्न प्रजातियों के लगभग 120 पौधे लगाए तथा मेगा हैल्थ शिविर मे मुख्य अतिथि ने लोगों को अधिक से अधिक भाग लेकर स्वस्थ्य लाभ करने तथा कोरोना में महामारी काल मे सभी को जागरूक रहने का आह्वान किया. इस अवसर पर उपस्थित जनता को एसटीपीएल द्वारा परियोजना, क्षेत्र में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों से भी अवगत कराया गया.

गौरतलब, हो कि एसजेवीएन कम्पनी द्वारा परियोजना क्षेत्र के लोगों के लिए कई लाभकारी योजना से लेकर कई जनकल्याणकारी योजना चलाई जाती रही है. इस अवसर पर एसटीपीएल के मुख्य वित्त अधिकारी एस एल शर्मा, विभागाध्यक्ष पुलक मुखोपाध्याय, उदय कुमार सिन्हा, डॉ बी आर लीला प्रेम, बी पी सिंह, के के कनौजिया, ओ पी सिंह, एच के सिंह, आर एन बनर्जी, मनोज कुमार, दीपक सिन्हा, सानु थंकाचन व अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.





Post a Comment

0 Comments