कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा जिस तरह खुले मंच से भगवान श्री राम, माता सीता एवं ब्राह्मणों का लगातार अपमान किया जा रहा है तथा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा है यह बहुत ही गलत कार्य है तथा केवल राजनीति चमकाने के लिए हो रहा है.
परिवाद के बारे में जानकारी देते अधिवक्ता |
- अधिवक्ता के द्वारा लगाए गए जातिगत विद्वेष फैलाने के आरोप
- कहा, राजनीति चमकाने के लिए कर रहे अनर्गल प्रलाप
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विरुद्ध व्यवहार न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत उपाध्याय के साथ कार्यरत अधिवक्ता राहुल उपाध्याय ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा जिस तरह खुले मंच से भगवान श्री राम, माता सीता एवं ब्राह्मणों का लगातार अपमान किया जा रहा है तथा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा है यह बहुत ही गलत कार्य है तथा केवल राजनीति चमकाने के लिए हो रहा है. ऐसे में जातिगत दंगा फैलाने तथा भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसे आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है.
उधर वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत उपाध्याय उर्फ सरोज उपाध्याय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जैसे लोग समाज में विद्वेष पैदा करते हैं. ऐसे लोगों को जितनी सजा मिले वह कम है.
0 Comments