ओसीआर के फेर में मतगणना में हुआ विलम्ब ..

इस तकनीक के प्रयोग में नेटवर्क सबसे बड़ी बाधा बना तथा बार-बार नेटवर्क कमज़ोर होने के कारण मतगणना रोक दी जाती रही, जिसके कारण मतगणना में विलम्ब हुआ. इस कारण प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों का उत्साह भी कमज़ोर होता दिखाई दिया.
देर रात तक मतगणना केंद्र के बाहर खड़े प्रत्याशी व समर्थक






- विलंब के कारण परेशान रहे प्रत्याशी व समर्थक
- नई तकनीक से डायरेक्ट मॉनिटरिंग कर रहा इलेक्शन कमिशन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नई तकनीक ओसीआर के माध्यम से निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाती रही. इस तकनीक के प्रयोग में नेटवर्क सबसे बड़ी बाधा बना तथा बार-बार नेटवर्क कमज़ोर होने के कारण मतगणना रोक दी जाती रही, जिसके कारण मतगणना में विलम्ब हुआ. इस कारण प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों का उत्साह भी कमज़ोर होता दिखाई दिया.

जैसे-जैसे मतगणना केंद्र में हार और जीत की घोषणा ध्वनि विस्तारक यंत्र से होती रही रही, मतगणना हॉल के बाहर खड़े प्रत्याशियों के समर्थकों का उत्साह घटता बढ़ता रहा. वह अबीर-गुलाल उड़ाते हुए ढोल नगाड़ों के धुन पर थिरकते हुए जश्न मनाते रहे.











Post a Comment

0 Comments