पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र ने संविधान निर्माता को किया नमन ..

कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान बनाया है. उसी के अनुरूप कार्य निरंतर होंगे तो निश्चित हमारा लोकतंत्र सदियों सदियों तक मजबूत रहेगा. बाबा साहब का योगदान देश को एकता एवं अखंडता बनाए रखने में अहम हैं.




- अलग-अलग संगठनों ने अर्पित की श्रद्धा के फूल
- कहा, बाबा साहब के बनाए गए सिद्धांत पर चलकर सदियों तक मजबूत रहेगा लोकतंत्र

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : संविधान सभा के अध्यक्ष प्रथम कानून मंत्री भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 65 वीं पुण्यतिथि पर देश भर में अलग-अलग कार्यक्रम कर कॉलेज श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन की अध्यक्षता में मनगई जिस का संचालन जिला उपाध्यक्ष बजरंग मिश्रा ने किया. इसके बाद उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान बनाया है. उसी के अनुरूप कार्य निरंतर होंगे तो निश्चित हमारा लोकतंत्र सदियों सदियों तक मजबूत रहेगा. बाबा साहब का योगदान देश को एकता एवं अखंडता बनाए रखने में अहम हैं. कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, कामेश्वर पांडेय, धान जी पांडेय, राम प्रसन्न द्विवेदी, ललन मिश्रा, पप्पू दूबे, शिव प्रकाश शर्मा, सुरेश जयसवाल करुणानिधि दूबे, अभिषेक जायसवाल, चितरंजन प्रसाद आदि अनेक जन शामिल रहे.


जदयू ने भी अर्पित किए श्रद्धा सुमन :

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के की पुण्यतिथि के मौके पर स्थानीय नगर के वृंदावन वाटिका मैरिज हॉल में जदयू जिला इकाई के सदस्यों के द्वारा बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर प्रखंड अध्यक्ष पिंटू ठाकुर ने किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के मुख्य प्रवक्ता अशोक कुमार सिंह मौजूद थे. श्री सिंह ने कहा कि बाबासाहब संविधान के निर्माता ही नहीं, उन्होंने संविधान में जो प्रावधान दिया है, इससे समाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. यह बाबा साहेब की दूरदर्शी सोच का परिणाम है. वरिष्ठ नेता मोहन चौधरी ने कहा कि बाबा साहब कहां करते थे. 'लडो पढ़ने के लिए. पढ़ो लड़ने के लिए. शिक्षित हो, संघर्ष करो.' पंकज मानसिंहका ने कहा कि बाबा साहब ने देश को संविधान के रूप में, एक अनमोल रत्न दिया है. इस कार्यक्रम में अशोक कुमार सिंह, मोहन चौधरी, पंकज मानसिंहका, बंटी  शाही, संजय सिंह राजनेता, नागेंद्र प्रजापति मुखिया कमरपुर, विश्वनाथ पासवान मुखिया अर्जुनपुर, सन्नी कुमार, भोला राम, प्रमोद चौहान, शिव प्रसाद सिंह, प्रदीप कुमार, धनजी राम, भोला यादव ,बृजेश कुमार एवं पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.


विद्यार्थी परिषद के युवाओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई के द्वारा भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष बाबासाहेब डॉ०भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि शुभम पैलेस में पुष्पांजलि अर्पित करके बनाया गया.

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कला मंच के जिला प्रमुख श्रीमान समीर प्रताप सिंह ने कहा कि  बाबा साहेब ने  कहा था संगठित हो, शिक्षित बनो और संघर्ष करो इन्ही मूलमंत्रो का पालन करके भारत का फिर से पूरी दुनिया का मार्गदर्शन कर सकता है. "वो कभी इतिहास नहीं   बना पाते जो अपना खुद का इतिहास भूल जाते है" उनके द्वारा कही इन बातों को आत्मसात करके ही समरस समाज की स्थापना हो सकती है. उक्त अवसर पर विवेक सिंह, पशुपतिनाथ उपमन्यु, रवि रंजन पासवान, शुभम राय, अमित केशरी जी उपस्थित थे.









Post a Comment

0 Comments