तेजस एक्सप्रेस की चपेट में आया फौजी, हुई मौत ..

नावानगर प्रखंड के अपने गांव जा रहे थे. डुमरांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अब तेजस एक्सप्रेस की चपेट में आ गए जिससे कि मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई उनका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था. वहीं, सामान यत्र तत्र बिखर गए थे.



- जम्मू कश्मीर में था पदस्थापित नावानगर प्रखंड स्थित गांव जाने के क्रम में हुआ हादसा
- सामान के साथ व्यापार करने की कर रहे थे कोशिश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जम्मू-कश्मीर से अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने के बाद वापस अपने घर लौट रहे नावानगर निवासी एक फौजी के डुमरांव में ट्रेन से कटकर मौत हो गई. शव इतना क्षत-विक्षत हो गया था कि पहचानना मुश्किल हो रहा था लेकिन, पास में मिले पहचान पत्र से फौजी की पहचान नावानगर थाना क्षेत्र के अमीरपुर के निवासी राजकुमार सिंह (43 वर्ष) के रूप में हुई जिसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई तथा शव का पोस्टमार्टम कराते हुए उनके हवाले कर दिया गया.

थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद बताया कि दुर्घटना के शिकार व्यक्ति जम्मू-कश्मीर में बतौर सैनिक पदस्थापित थे वहां से उनका स्थानांतरण अन्यत्र हो गया था, जिसके बाद वह अपने सामान आदि के साथ लौटकर नावानगर प्रखंड के अपने गांव जा रहे थे. डुमरांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अब तेजस एक्सप्रेस की चपेट में आ गए जिससे कि मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई उनका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था. वहीं, सामान यत्र तत्र बिखर गए थे.









Post a Comment

0 Comments