निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लाभान्वित हुए सैकड़ों रोगी ..

साईं प्रतिमा स्थापना की वर्षगांठ पर सदर प्रखंड के लालगंज में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर सैकड़ों रोगियों को निशुल्क चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की गई. 
चिकित्सा शिविर में रोगी की जाँच करते डॉ.दिलशाद आलम





- साईं प्रतिमा स्थापना वर्षगांठ पर आयोजित था कार्यक्रम
- प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है कार्यक्रम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : साईं प्रतिमा स्थापना की वर्षगांठ पर सदर प्रखंड के लालगंज में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर सैकड़ों रोगियों को निशुल्क चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की गई. इस दौरान साबित ख़िदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ० दिलशाद आलम, सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ० भूपेंद्र नाथ, प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० महेंद्र प्रसाद, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० पी०के०पांडेय, समेत कई चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी.

मौके पर आयोजनकर्ता कृष्णा कौशल व अन्य लोगों ने बताया कि यह कार्यक्रम तकरीबन 5 सालों से हर साल होता रहा है और आगे भी जन सहयोग से होता रहेगा. कार्यक्रम के अंत में भंडारा आयोजित करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया. इस दौरान पिप्पल सेवा सदन की तरफ से डॉ० सुनील सिंह, डॉ० चुन्नी लाल, डॉ० हरिनारायण, डॉ० राजकुमार, रोहित कुशवाहा, शिवजी सिंह कुशवाहा मौजूद रहे.








Post a Comment

0 Comments