बताया कि 105 वर्ष की उम्र मे भी बिलकुल स्वस्थ थी. अपन पूरा काम कर लेती थी. इस उम्र मे भी आँखों की रोशनी और यादाश्त बिलकुल ठीक थी. वह बच्चों को खेलने का कपडे के गुड्डे-गुड़िया बनाया करती थी.
- 105 वर्ष जीने वालीं पार्वती देवी को दी गयी श्रद्धांजलि
- श्रद्धांजलि सभा के दौरान किया गया कंबल वितरण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शिवपुरी निवासी स्वर्गीय डाक्टर हीरा लाल श्रीवास्तव की पत्नी पार्वती देवी का 105 वर्ष की अवस्था में निधन हो जाने के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें नमन किया गया. दरअसल 12 दिसंबर 2021 को उनका निधन हो गया था. शिवपुरी निवासी सबसे बुजुर्ग महिला पार्वती देवी के निधन के बाद उनके स्मृति मे श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई.
कार्यक्रम शिवपुरी मोहल्ले में आयोजित हुआ. पार्वती देवी के पुत्र, बाँके बिहारी, विनोद, विजन, प्रमोद, शशि, पप्पू, कृष्णा नाती, परनाती अंकु, छोटू, मोहित, जानू सरनातिन अयाना श्रीवास्तव सभी ने मिलकर 150 से भी ज्यादा जरूरतमंदों के बीच वस्त्र और कम्बल का वितरण किया. वह काफ़ी परोपकारी, धार्मिक, महिला थी. वह अपने पीछे 100 सदस्य का भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी हैं.
उनके पुत्रों ने बताया कि 105 वर्ष की उम्र मे भी बिलकुल स्वस्थ थी. अपन पूरा काम कर लेती थी. इस उम्र मे भी आँखों की रोशनी और यादाश्त बिलकुल ठीक थी. वह बच्चों को खेलने का कपडे के गुड्डे-गुड़िया बनाया करती थी.
0 Comments