बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार से कार्य में लापरवाही न बरती जाए तथा जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य किया जाए ताकि जनता के मन में कानून का भरोसा रहे.
- ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष के विरुद्ध एसपी की बड़ी कार्रवाई
- कहा, जनता के विश्वास पर खरा उतरना सबकी जिम्मेदारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : एसपी नीरज कुमार सिंह ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने एक मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार को निलंबित कर दिया है. स्पीक इस कार्रवाई के बाद अन्य पुलिसकर्मियों के बीच भी हड़कंप का माहौल है.
एसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष के द्वारा कर्तव्य में लापरवाही बरती गई थी जिसको लेकर इस तरह की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार से कार्य में लापरवाही न बरती जाए तथा जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य किया जाए ताकि जनता के मन में कानून का भरोसा रहे. यदि ऐसा नहीं किया जाता तो निश्चित रूप से आगे भी संबंधित पुलिस कर्मियों व पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
0 Comments