बताया कि जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर जिले भर में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चल रहा है. इसी आलोक में आहर की जमीन पर बने दर्जनों घरों को जेसीबी से ध्वस्त करवा दिया गया तथा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया.
- इटाढ़ी के फतेहपुर में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने की कार्रवाई,
- दर्जनों घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के साथ-साथ गांव में भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है. इसी क्रम में इटाढ़ी प्रखंड के फतेहपुर गांव में अपर अनुमंडल पदाधिकारी, अवर निरीक्षक व अंचलाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस बल के सहयोग से फतेहपुर गांव में दर्जनों घरों को पोकलेन मशीन (जेसीबी) से ध्वस्त कर दिया.
अधिकारियों ने बताया कि जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर जिले भर में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चल रहा है. इसी आलोक में आहर की जमीन पर बने दर्जनों घरों को जेसीबी से ध्वस्त करवा दिया गया तथा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया.
कार्रवाई की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार ने बताया कि फतेहपुर गांव में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करने वाले लोगों के दर्जनों घरों को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य किया गया.
0 Comments