नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण कई बार घंटो तक मतगणना रोकनी पड़ी. देर शाम तकरीबन 7:00 बजे तक केवल 11 पंचायतों में मुखिया पद के विजेताओं के नामों की घोषणा हो पाई थी. इसके अतिरिक्त सरपंच, बीडीसी, पंच तथा जिला परिषद सदस्य की मतगणना भी धीमी गति से ही चल रही थी. रात तकरीबन 10:00 बजे तक मतगणना पूरी हो सकी.
रात 10:00 बजे मतगणना केंद्र के बाहर जमी समर्थकों की भीड़ को नियंत्रित करते नगर थानाध्यक्ष |
- देर शाम तक चली सिमरी प्रखंड के पंचायतों की मतगणना
- रात्रि 10:00 बजे तक प्रमाण पत्र लेने पहुंचते रहे प्रत्याशी
- ऑनलाइन काउंटिंग में रिपोर्ट के फेर में काफी देर तक बाधित रहा मतगणना कार्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सिमरी प्रखंड के सभी 20 पंचायतों का चुनाव संपन्न हो गया. रात्रि 10:00 बजे तक मतगणना तथा प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र देने का सिलसिला चलता रहा. सुरक्षा व्यवस्था के लिए अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार तथा नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार मुस्तैदी से द्वार पर ही खड़े तथा लोगों को नियंत्रित करते दिखाई दिए.
जिले के सबसे बड़े प्रखंड सिमरी की मतगणना बुधवार सुबह निर्धारित समय से शुरू हुई लेकिन, ओसीआर यानि कि ऑनलाइन काउंटिंग रिपोर्ट के फेर में मतगणना में काफी विलंब हुआ. चुनाव आयोग के द्वारा की गई इस नई व्यवस्था में भले ही मतगणना हॉल की ऑनलाइन तस्वीर आयोग देख पा रहा हो लेकिन नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण कई बार घंटो तक मतगणना रोकनी पड़ी. देर शाम तकरीबन 7:00 बजे तक केवल 11 पंचायतों में मुखिया पद के विजेताओं के नामों की घोषणा हो पाई थी. इसके अतिरिक्त सरपंच, बीडीसी, पंच तथा जिला परिषद सदस्य की मतगणना भी धीमी गति से ही चल रही थी. रात तकरीबन 10:00 बजे तक मतगणना पूरी हो सकी.
मतगणना शुरू होने के साथ ही तमाम अधिकारियों के साथ-साथ डीएम अमन समीर, एसपी नीरज कुमार सिंह ने भी मतगणना हॉल का निरीक्षण किया तथा जानकारी प्राप्त की. इसके अतिरिक्त बक्सर व डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी तथा डुमरांव एएसपी राज भी लगातार मतगणना हॉल का जायजा लेते देखे गए.
अन्य प्रखंडों की तरह इस बार भी मतगणना के दौरान बाजार समिति सड़क प्रत्याशियों के समर्थकों के हवाले रही. इस सड़क पर पूर्व से ही भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित था वही जैसे-जैसे चुनाव परिणाम सामने आ रहे थे समर्थक भी नाचते-गाते और अबीर-गुलाल उड़ाते देखे जा रहे थे. हालत यह हो गई थी कि मतगणना परिसर में प्रवेश के लिए जब अधिकारियों की गाड़ी पहुंच रही थी तो पुलिस कर्मी किसी तरह लाठी भांज समर्थकों को किनारे कर अधिकारियों का प्रवेश बाज़ार समिति परिसर में सुनिश्चित कर पा रहे थे.
सभी पंचायतों में मुखिया पद के विजेताओं की सूची इस प्रकार है :
1. केशोपुर पंचायत मुखिया
विजेता : रानी देवी (छोटू मिश्रा की पत्नी) 2216
निकटतम : शिवानन्द यादव- 1189
मतों का अंतर : 1027
निवर्तमान : चुनाव से बाहर
2. राजपुर परसंपाह पंचायत मुखिया
विजेता : मुनेश्वरी देवी - 1522
निकटतम : लक्ष्मी देवी - 807
मतों का अंतर : 715
निवर्तमान : सावित्री देवी -707
3.राजपुर कला पंचायत मुखिया
विजेता : कविता देवी - 1513
निकटतम : अतवारी देवी- 1158
मतों का अंतर : 355
निवर्तमान : मीरा देवी - 264
4. सिमरी पंचायत मुखिया
विजेता : राजकुमारी देवी - 2035
निकटतम : सावित्री देवी - 1504
मतों का अंतर : 531
निवर्तमान : मैदान से बाहर
5.बलिहार पंचायत मुखिया
विजेता - धर्मराज चौरसिया -1522
निकटतम - भीम रवानी - 1235
मतों का अंतर - 287
निवर्तमान - संजू शर्मा 661 चौथे स्थान पर
6. दुलहपुर
विजेता : देवंती देवी 1740
निकटतम : फुला देवी 805
मतों का अंतर : 935
7. मंझवारी
विजेता : अमीना खातून 1459
निकटतम : सीमा देवी 833
मतों का अंतर : 626
निवर्तमान : मानती देवी 803
8. पड़री
विजेता : दीपनारायण सिंह 2535
निकटतम : ज्योति कुमार 1364
मतों का अंतर : 1171
निवर्तमान उर्मिला देवी तीसरे नंबर पर
9. गायघाट पंचायत
विजेता : दिनेश कुमार पांडेय 978
निकटतम : चन्द्रमोहन शर्मा 691
मतों का अंतर : 287
निवर्तमान - मैदान से बाहर
10. सहियार पंचायत
विजेता : हीरामुनि देवी -748
निकटतम : ताजम बेगम - 710
मतों का अंतर : 38
निवर्तमान - पांचवे या छठे
11. नियाजीपुर पंचायत
विजेता - कवली देवी - 1009
निकटतम - अनिता देवी - 870
मतों का अंतर - 139
12. राजापुर पंचायत
विजेता - रम्भा देवी 1852
निकटतम - ललिता देवी 1715
मतों का अंतर - 137
13. गंगौली पंचायत
विजेता : रामयश गोंड़ 1061
निकटतम : 762
मतों का अंतर : 299
14. खरहाटांड़ पंचायत
विजेता : रामनारायण कुमार 1341
निकटतम : तेज नारायण ओझा 1182
मतों का अंतर : 159
15. एकौना
विजेता : अशोक राय 1726
निकटतम : उमा शंकर राय 1383
मतों का अंतर : 343
16. पैगम्बरपुर
विजेता : वीरेंद्र कुमार पाठक 1008
निकटतम : विमलेश कुमार ओझा 948
मतों का अंतर : 60
17. डुमरी
विजेता : प्रेम कुमार सागर 1867
निकटतम : तेज नारायण कुँवर
मतों का अंतर : 255
18. काजीपुर
विजेता :इम्तियाज अंसारी 1701
निकटतम :छट्ठू बीन 1307
मतों का अंतर : 394
19. ढकाइच
विजेता : कुसुम देवी 1900
निकटतम : पनवटिया देवी 1685
मतों का अंतर : 215
20. कठार
विजेता : अशोक रजक 1714
निकटतम : ललन पासवान 1052
मतों का अंतर : 662
जिला परिषद सदस्य पद के विजेता :
सिमरी पश्चिमी
विजेता- आरती देवी(सुनील सिंह) - 14238
निकटतम -सुनीता देवी - 8082
मतों का अंतर - 6156
सिमरी मध्य
विजेता - केदार सिंह यादव (निवर्तमान) - 11503
निकटतम - भरत मिश्र - 7535
मतों का अंतर - 3968
सिमरी पूर्वी
विजेता : कमलबास कुँवर
निकटतम : गांधी यादव
मतों का अंतर : 32
0 Comments