सिमरी में प्रियंका पाठक के सिर सज़ा प्रमुख का ताज़, चक्की में निर्विरोध निर्वाचित हुए कमलेश रजक, ब्रह्मपुर व चौगाईं में चुनाव सम्पन्न ..

सिमरी समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख का निर्वाचन संपन्न हो गया है. सभी पंचायत समिति सदस्यों को पहले पद को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तत्पश्चात प्रमुख का निर्वाचन संपन्न कराया गया.




- सभी प्रखंडों के प्रमुख का चुनाव हुआ संपन्न
- सभी ने दोहराई विकास की प्रतिबद्धता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सिमरी समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख का निर्वाचन संपन्न हो गया है. सभी पंचायत समिति सदस्यों को पहले पद को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तत्पश्चात प्रमुख का निर्वाचन संपन्न कराया गया. सिमरी प्रखंड प्रमुख एक बार फिर नियाजीपुर निवासी प्रियंका पाठक (पति-नीरज पाठक) निर्वाचित हुई। इन्हें कुल 16 मत प्राप्त हुए हैं वहीं इनकी निकटतम प्रतिद्वंदी पांडेयपुर निवासी सत्यनारायण दूबे की पत्नी सुशीला देवी को 13 मत प्राप्त हुए. जबकि उप प्रमुख चुनाव में डुमरी निवासी चंदन कुमार 17 मत प्राप्त कर विजेता घोषित किए गए.  इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सिमरी के स्थानीय निवासी दिनेश साहू को 12 मत मिले. चक्की प्रखंड प्रमुख कमलेश रजक बने वहीं गुड्डू रजक निर्विरोध उप प्रमुख चुने गए.

ब्रह्मपुर की प्रखंड प्रमुख उषा देवी बनी उन्हें 15 तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी मगरी देवी को 9 मत मिले। शिवरात्रि देवी उप प्रमुख बनी हैं उन्हें तथा गायत्री देवी को बराबर 9-9 मत मिले थे. ऐसे ने लॉटरी से निर्वाचन सम्पन्न 
चौगाईं के प्रखंड प्रमुख ऋषि कांत सिंह व उप प्रमुख आलोक कुमार बने. चक्की प्रखंड प्रमुख कमलेश रजक बने वहीं गुड्डू रजक निर्विरोध उप प्रमुख चुने गए. निर्वाचन के बाद सभी ने विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया.









Post a Comment

0 Comments