युवा उत्सव में एक साथ मंच पर दिखी जिले की प्रतिभाएं ..

अनुमंडलीय स्तर पर बक्सर अनुमण्डल अन्तर्गत दिनांक 21 दिसम्बर 2021 को तथा डुमराँव अनुमण्डल अंतर्गत दिनांक 23 दिसम्बर 2021 को कार्यक्रम का आयोजन कर जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु प्रतिभागियों का चयन किया गया है. जिसकी प्रस्तुति मंगलवार को नगर भवन में की गई.





- दोनों अनुमंडलों से पहुंचे प्रतिभागियों ने किया प्रदर्शन
- नगर भवन में आयोजित हुआ था कार्यक्रम


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला स्तरीय युवा उत्सव का का आयोजन स्थानीय नगर भवन में किया गया उप विकास आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमर भूषण, रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी के साथ साथ जदयू नेता संजय सिंह राजनेता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया गया. सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन कर विधावार प्रतिभागियों का चयन कर राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा. अनुमंडलीय स्तर पर बक्सर अनुमण्डल अन्तर्गत दिनांक 21 दिसम्बर 2021 को तथा डुमराँव अनुमण्डल अंतर्गत दिनांक 23 दिसम्बर 2021 को कार्यक्रम का आयोजन कर जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु प्रतिभागियों का चयन किया गया है. जिसकी प्रस्तुति मंगलवार को नगर भवन में की गई.

समूह एकल लोकगीत में धीरज पांडेय एवं अन्य (सामूहिक लोकगीत सदर अनुमंडल बक्सर) को प्रथम स्थान, मो० शाहिद अंसारी, गैर संस्थान (डुमराँव अनुमंडल) को द्वितीय स्थान एवं प्रियम्बदा दूबे, गैर संस्थान (डुमराँव अनुमंडल) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. समूह गायन में अभिनंदन ओझा, राजकुमार पाठक एवं अन्य अभिनंदन एवं ग्रुप (डुमराँव अनुमंडल) प्रथम स्थान, आदिती सिंह, अमीषा सिंह एवं अन्य (द लीजेंड स्कूल डुमराँव) द्वितीय स्थान एवं मुस्कान सोनम एवं अन्य (राज उच्च विद्यालय डुमरांव) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.


समूह लोकनृत्य में जूली, मिली, खुशबू कुमारी एवं अन्य (सुमित्रा महिला महाविद्यालय, डुमरांव) को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. शास्त्रीय नृत्य में शैलेंद्र कुमार सिंह, पिता राम सुरेश सिंह (सदर अनुमंडल) को प्रथम स्थान, रितम दूबे, गैर संस्थान (डुमराँव अनुमंडल) को द्वितीय स्थान एवं रोनी कुमारी (जवाहर नवोदय विद्यालय, नावानगर) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

शास्त्रीय संगीत में एलिना परवीन, पिता किबरिया अंसारी (उत्तर भारतीय शास्त्रीय, सदर अनुमंडल) को प्रथम स्थान, अनूप प्रसाद, गैर संस्थान (डुमराँव अनुमंडल) को द्वितीय स्थान एवं जुली कुमारी गैर संस्थान (डुमराँव अनुमंडल) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. तबला वादन में शुभम पांडेय (अनुमंडल डुमरांव) को प्रथम स्थान एवं अमन कुमार पांडेय (गैर संस्थान डुमराँव) को शास्त्रीय वादन (तबला वादन) को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. मूर्तिकला में आदित्य कुमार बक्सर प्रथम स्थान एवं ज्योति कुमारी बक्सर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. पेंटिंग में श्रुति कुमारी (डुमरांव) को प्रथम स्थान, पायल गुप्ता (डुमराँव) को द्वितीय स्थान एवं आनंद आर्य बक्सर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय युवा उत्सव में मेडल प्राप्त कलाकार दल को राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में अवसर प्रदान किए जाएंग.









Post a Comment

0 Comments