टेंडर प्रक्रिया संपन्न, जल्द शुरू होगा इटाढ़ी आरओबी निर्माण का कार्य ..

इतना ही नहीं चौसा और रघुनाथपुर ओवरब्रिज के निर्माण में आ रही प्रशासनिक बाधाएं भी दूर हो चुकी हैं. चौसा ओवरब्रिज के निर्माण के लिए प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है. पुल का निर्माण फिर से शुरू होने वाला है. वहीं रघुनाथपुर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है, जो एक पखवारे में पूरी हो जाएगी.
अधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री





- केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने अधिकारियों के साथ की बैठक
- चौसा और रघुनाथपुर ओवरब्रिज निर्माण का भी हुआ समाधान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर-इटाढ़ी मुख्य मार्ग पर रेलवे के पूर्वी आउटर के नजदीक 11 नंबर लख के समीप बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द ही शुरु होगा. ओवरब्रिज का निर्माण हो जाने से रेलवे क्रासिंग पर आए दिन लगने वाले जाम की गंभीर समस्या ने निजात मिलेगी. पुल निर्माण के लिए दूसरी तरफ इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा चयनित एजेंसी के द्वारा अगले माह से निर्माण भी शुरु कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं चौसा और रघुनाथपुर ओवरब्रिज के निर्माण में आ रही प्रशासनिक बाधाएं भी दूर हो चुकी हैं. चौसा ओवरब्रिज के निर्माण के लिए प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है. पुल का निर्माण फिर से शुरू होने वाला है. वहीं रघुनाथपुर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है, जो एक पखवारे में पूरी हो जाएगी. यह जानकारी बिहार सरकार के संयुक्त सचिव ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को रेलवे तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान दी. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में पुल का जो हिस्सा बिहार सरकार द्वारा बनाया जाना है उसको मंजूरी मिलने के साथ ही रेलवे ओवरब्रिज और फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

पहले की तरह ही की जाए पैसेंजर ट्रेन की स्थिति :

केंद्रीय मंत्री ने रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह निर्देश दिया कि पैसेंजर ट्रेन के परिचालन तथा ठहराव को कोरोना के पूर्व की स्थिति में बहाल किया जाए, साथ नहीं पटना-मुंडेश्वरी रेल मार्ग को पूर्व के रूट के अनुसार ही बनाया जाए क्योंकि नए रूट को लेकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों के मांग के अनुसार नेशनल हाइवे - 30 पर अंडरपास बनाया जाए.

बैठक में एनबीसीसी पटना के डीजीएम ए.के. सिंह, वुडको के मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार तिवारी, सतीश कुमार, दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी जिनमें सुनील कुमार झा, सौरभ कुमार मिश्रा, आदित्य कुमार, नवीन सिन्हा शामिल थे वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जीएम घनश्याम कुमार तथा मैनेजर ए.के. श्रीवास्तव, पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के उप मुख्य अभियंता नवाब आलम आदि उपस्थित रहे.









Post a Comment

0 Comments