युवक हथियारों की तस्करी करता है तथा वह पिस्तौल बेचने के लिए पहुंचा था. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने उसे धर दबोचा. विराट नगर मोहल्ले में सड़क किनारे खड़ी एक ऑटो में बैठा हुआ था तथा किसी का इंतजार कर रहा था. इसी बीच पुलिस ने उसे धर दबोचा.
- नगर थाना क्षेत्र के विराट नगर से हुई गिरफ्तारी
- पूछताछ के आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के विराट नगर मोहल्ले से पुलिस ने गुरुवार की शाम छापेमारी कर देसी पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. माना जा रहा है कि युवक हथियारों की तस्करी करता है तथा वह पिस्तौल बेचने के लिए पहुंचा था. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने उसे धर दबोचा. विराट नगर मोहल्ले में सड़क किनारे खड़ी एक ऑटो में बैठा हुआ था तथा किसी का इंतजार कर रहा था. इसी बीच पुलिस ने उसे धर दबोचा.
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम पीयूष मौर्य है वह धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी गांव का निवासी है. उसकी निशानदेही पर हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है.
0 Comments