वीडियो : पहले दिन 14 हज़ार से ज्यादा टीन एजर्स ने ली कोविड वैक्सीन ..

पहले दिन जिले के 179 केंद्रों पर कुल 14,907 किशोर एवं किशोरियों का टीकाकरण कराया गया. इस दौरान उनमें काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि सभी किशोर व किशोरियों को कोवैक्सीन दी जा रही है, जिसकी दूसरी खुराक 28 दिनों के अंदर उन्हें प्रदान की जाएगी.





- 1 लाख 48 हज़ार किशोरों को वैक्सीनेट करने का है लक्ष्य
- 179 केंद्रों पर दिनभर चला अभियान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : किशोर उम्र के बच्चों को वैक्सीनेशन की शुरुआत किए जाने के पहले दिन जिले के 179 केंद्रों पर कुल 14,907 किशोर एवं किशोरियों का टीकाकरण कराया गया. इस दौरान उनमें काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि सभी किशोर व किशोरियों को कोवैक्सीन दी जा रही है, जिसकी दूसरी खुराक 28 दिनों के अंदर उन्हें प्रदान की जाएगी.

इसके पूर्व एमपी उच्च विद्यालय में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बताया कि कुल 1 लाख 48 हज़ार 508 किशोरों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि उच्च विद्यालय मध्य विद्यालय निजी विद्यालयों को केंद्र बनाकर जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करने की कोशिश की जा रही है.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments