बक्सर पहुंची यूरिया की बड़ी खेप, सांसद ने कहा किसानों को लाभ ..

उन्होंने बताया कि बक्सर सहित शाहाबाद क्षेत्र के सभी किसानों को इसका लाभ प्राप्त होगा. जरूरत के अनुसार आगे भी ऊर्जा की आपूर्ति कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी सुविधा की कमी नहीं होने दी जाएगी.






- ट्विटर पर साझा की जानकारी
- कहां शाहाबाद के किसानों को होगा लाभ

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने ट्वीट करते हुए यह बताया है कि संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान किसानों ने यूरिया की कमी के बारे में उन्हें अवगत कराया था जिसको लेकर उन्होंने संबंधित मंत्रालय के अधिकारियों को अवगत कराया, जिसके उपरांत रविवार की देर रात यूरिया के 42 वैगन यूरिया बक्सर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि बक्सर सहित शाहाबाद क्षेत्र के सभी किसानों को इसका लाभ प्राप्त होगा. जरूरत के अनुसार आगे भी ऊर्जा की आपूर्ति कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी सुविधा की कमी नहीं होने दी जाएगी.

बता दें कि पिछले दिनों डीएपी की उपलब्धता कराए जाने के बाद किसानों की यह शिकायत थी कि अब उन्हें यूरिया की किल्लत हो रही है. ऐसे में उन्होंने स्थानीय सांसद से इस बात की शिकायत की थी.











Post a Comment

0 Comments