इन लोगों में से केवल तीन लोगों को संक्रमण से मुक्त घोषित किया गया है इसका मतलब कि अभी भी 72 मामले एक्टिव हैं. हालांकि, ये सभी मामले नए वेरिएंट ओमिक्रोन के हैं अथवा नहीं इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है क्योंकि नए वेरिएंट की पुष्टि के लिए स्वाब को दिल्ली भेजा जा रहा है.
- जिला पदाधिकारी अमन समीर के साथ सात लोगों में मिला संक्रमण
- जिला मुख्यालय में मिले हैं चार नए मामले
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर समेत सात लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जो लोग संक्रमित हुए हैं उनमें जिला मुख्यालय के चार चौगाई के दो और डुमरांव के एक व्यक्ति शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि संक्रमण के सात मामलों के मिलने के बाद अब कुल मामलों की संख्या 75 हो गई है इतना ही नहीं इन लोगों में से केवल तीन लोगों को संक्रमण से मुक्त घोषित किया गया है इसका मतलब कि अभी भी 72 मामले एक्टिव हैं. हालांकि, ये सभी मामले नए वेरिएंट ओमिक्रोन के हैं अथवा नहीं इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है क्योंकि नए वेरिएंट की पुष्टि के लिए स्वाब को दिल्ली भेजा जा रहा है.

0 Comments