कल से छह दिनों के लिए बंद रहेंगे कक्षा आठ तक के सभी स्कूल ..

रविवार की देर शाम यह आदेश जारी कर दिया गया है. जो कि आगामी 8 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. माना जा रहा है कि 8 जनवरी को पुनः मौसम की स्थिति देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा.






- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने देर शाम जारी किया आदेश
- 3 से 8 जनवरी तक सरकारी तथा निजी विद्यालयों के लिए जारी हुआ आदेश

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी अमन समीर के आदेश पर कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को आगामी 8 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में 3 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक सभी स्कूलों की पढ़ाई स्थगित रहेगी तथा पठन-पाठन आदि नहीं होगा. 




जिला पदाधिकारी के द्वारा रविवार की देर शाम यह आदेश जारी कर दिया गया है. जो कि आगामी 8 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. माना जा रहा है कि 8 जनवरी को पुनः मौसम की स्थिति देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा. वहीं कक्षा 8 से ऊपर के विद्यालयों का संचालन कोविड-19 साथ सुबह 10:00 बजे के बाद किया जाएगा.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ठंड का पारा लगातार गिरता जा रहा था. रविवार को न्यूनतम तापमान जहां 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था वहीं, अधिकतम तापमान 12 डिग्री तक रहा.







Post a Comment

0 Comments