शिक्षक की पुण्यतिथि पर कम्बल वितरण ..

सभी गणमान्य लोगों ने उनके तैलचित्र पर सबसे पहले पुष्प अर्पित किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने गुरु जी को याद करते हुए कहा कि शिक्षा के प्रति काफी सजग रहते थे. वे न केवल शिक्षक बल्कि अभिभावक के रूप में रहे. 

 






- डुमरांव निवासी चर्चित भूगोल शिक्षक की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित था कार्यक्रम
- राज उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रह चुके हैं स्व. गुप्तेश्वर राय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राज हाई स्कूल के चर्चित भूगोल शिक्षक सह प्रधानाध्यापक स्व गुप्तेश्वर राय की चतुर्थ पुण्यतिथि पर कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उनके पुत्र उमेश राय व पुष्पा देवी जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करते हुए कहा कि पिता जी बराबर कहा करते थे कि जरूरतमंदों की सेवा करते रहनी चाहिए, इसके लिए लोगों से भी अपील करनी चाहिए. 





कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले कमलेश राय व उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने उनके तैलचित्र पर सबसे पहले पुष्प अर्पित किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने गुरु जी को याद करते हुए कहा कि शिक्षा के प्रति काफी सजग रहते थे. वे न केवल शिक्षक बल्कि अभिभावक के रूप में रहे. 

मौके पर पार्षद प्रमोद राय, गुड्डू राय, सोनू राय, समाजसेवी श्रद्धानंद तिवारी, दीनानाथ जायसवाल आदि रहे. 150 से अधिक जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करते हुए उनके बीच चूड़ा, गुड़ आदि भी दिया गया. इस दौरान कमलेश राय, महेश राय, विजय यादव, विवेक राय, मुस्कान, प्रीति, सतेंद्र सिंह, बलराम पांडेय,अनजान तिवारी, फेकू तिवारी, उपेन्द्र राय, गुड्डू शर्मा, बिरजन राय, सकलेस राय, बिनोद सिंह आदि मौजूद रहे.






Post a Comment

0 Comments