वीडियो : साक्षात्कार : बक्सर की नन्ही शिवानी सिंह बनी भोजपुरी की नई सनसनी, दे रही शिल्पी राज को टक्कर ..

बहुत छोटी सी उम्र में एक बार शिवानी ने अपनी गायकी का हुनर दिखाया, जिन लोगों ने उसकी गायकी सुनी उन्होंने कहा कि बेटी बहुत नाम करेगी. बस यही बात उनके दिमाग में घर कर गई और वह बेटी को लगातार अभ्यास कराने लगे. 





- "कर्जा ना माई बाबू के भराई हो .." गीत गा कर मचाया इंटरनेट मीडिया पर धमाल
- पिता को हो रहा है बेटी की प्रतिभा पर फक्र, कहा - "बेटी ने रोशन किया नाम"


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कहते हैं प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती. छोटे शहरों में भी ऐसी बेहतरीन प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं, जो संसाधन युक्त महानगरों में भी देखने को नहीं मिलती. ऐसी ही एक प्रतिभा बक्सर के भटवालिया के रहने वाले कन्हैया सिंह के पुत्री शिवानी सिंह के रूप में सामने आई है. 






शिवानी का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह स्कूल के एक प्रोग्राम में गाते हुए दिखाई दे रही है. छोटी सी उम्र की यह बच्ची जब स्कूल के कार्यक्रम में माइक लेकर गा रही है तो ऐसा लग रहा है मानो जिह्वा पर माँ सरस्वती का साक्षात वास हो. देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

हमने इस वीडियो के सहारे शिवानी सिंह से मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि वह जब 8 वर्ष के उम्र की थी तब से उन्होंने गायकी में हाथ आजमाना शुरु कर दिया है. आज वह 13 वर्ष की हैं. उनके पिता कन्हैया सिंह तथा उनके दादा के मार्गदर्शन के साथ साथ उनके गुरु जेपी तिवारी के सानिध्य में वह लगातार संगीत की सीढ़ियां चढ़ी हैं. उन्होंने बताया कि उनका सपना है तो वह एक दिन प्रख्यात गायिका उधर शिवानी के पिता कन्हैया सिंह बताते हैं कि उनके पिताजी यानि कि शिवानी के दादा का जुड़ाव संगीत से था. उनके यहां ढोलक, तबला तथा नाल आदि का प्रयोग कर आए दिन लोक गायन की महफिल सजती थी. इसी क्रम में बहुत छोटी सी उम्र में एक बार शिवानी ने अपनी गायकी का हुनर दिखाया, जिन लोगों ने उसकी गायकी सुनी उन्होंने कहा कि बेटी बहुत नाम करेगी. बस यही बात उनके दिमाग में घर कर गई और वह बेटी को लगातार अभ्यास कराने लगे. 

इसी बीच उनकी मुलाकात जेपी तिवारी से हुई. जेपी तिवारी संगीत स्टूडियो संचालक हैं. उन्होंने कहा कि शिवानी में एक बड़ी प्रतिभा छुपी हुई है और उस प्रतिभा को वह दुनिया के सामने ले आएंगे. इसके बाद तो शिवानी के एक के बाद एक कई गाने रिकॉर्ड हुए और इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगे. हाल ही में कर्जा ना माई बाबू के भराई गीत काफी पसंद किया जा रहा है. कन्हैया सिंह ने बताया कि उन्होंने बेटा और बेटी में कभी फर्क नहीं किया. बेटी की प्रतिभा को और भी ऊंचा आकाश मिले इसके लिए वह लगातार प्रयास करते रहेंगे.

वीडियो : 







Post a Comment

0 Comments