कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर सादगी की प्रतिमूर्ति थे. उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही देश व समाज का कल्याण हो सकता है.
- जयंती पर याद किए गए पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर
- नेताओं ने कहा दिखाए गए मार्ग पर चलने की जरूरत
बक्सर टॉप न्यूज़, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा जननायक के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की जयंती बक्सर में विभिन्न संगठनों के द्वारा मनाई गई. पूर्व परिवहन मंत्री साह जदयू जिलाध्यक्ष संतोष निराला के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें समरसता का प्रतीक, सरल, मृदुभाषी, ईमानदारी की प्रतिमूर्ति और गरीबों तथा वंचितों की आवाज तथा कुशल राजनीतिज्ञ बताया गया.
मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा, रवि राज, राघवेंद्र उज्जैन, शुकुल राम, हीरा कुशवाहा, अशोक प्रजापति दीनानाथ ठाकुर, वीर राय, प्रेम कुशवाहा, उपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे. उधर जदयू के मुख्य प्रवक्ता अशोक कुमार सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नेता पंकज मानसिंहका, जितेंद्र ठाकुर समेत तमाम नेताओं ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा, रवि राज, राघवेंद्र उज्जैन, शुकुल राम, हीरा कुशवाहा, अशोक प्रजापति दीनानाथ ठाकुर, वीर राय, प्रेम कुशवाहा, उपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे. उधर जदयू के मुख्य प्रवक्ता अशोक कुमार सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नेता पंकज मानसिंहका, जितेंद्र ठाकुर समेत तमाम नेताओं ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सह डुमरांव विधानसभा के पूर्व लोजपा प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता के तैल्य चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. अखिलेश सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर सादगी की प्रतिमूर्ति थे. उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही देश व समाज का कल्याण हो सकता है.
0 Comments