जानलेवा बनी समाहरणालय सड़क, आखिर मौन क्यों हैं अधिकारी?

एक दो बार किसी तरह ईंट के टुकड़े आदि डालकर इसे बराबर किया गया लेकिन, फिर स्थिति वही हो गई है. हालात अब तो पहले से भी ज्यादा खतरनाक हालत हो गई है, कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. जिससे की जान-माल की क्षति की संभावना बनी हुई है.








- सीवरेज पाइप बिछाने के बाद से बने हैं ये हालात
- प्रतिदिन गुजरते हैं बड़े अधिकारी लेकिन, नहीं देते हैं ध्यान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला मुख्यालय की सबसे महत्वपूर्ण सड़क समाहरणालय रोड की स्थिति बदहाल हो गई है. सड़क पर उभरे कई जानलेवा गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है. आश्चर्य की बात तो यह है कि जिले के वरीय पदाधिकारियों का आवागमन इसी सड़क से होता है, फिर भी इस पर किसी का ध्यान नहीं है. 




स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के नीचे सीवरेज के पाइप बिछाने के दौरान मिट्टी ठीक से नहीं भरे होने के चलते सड़क बार-बार दब जा रही है. एक दो बार किसी तरह ईंट के टुकड़े आदि डालकर इसे बराबर किया गया लेकिन, फिर स्थिति वही हो गई है. हालात अब तो पहले से भी ज्यादा खतरनाक हालत हो गई है, कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. जिससे की जान-माल की क्षति की संभावना बनी हुई है.

मामले में शहरी आवास एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि पूर्व में भी सड़क की मरम्मत कराई गई थी, अब अगर फिर सड़क टूट गई है तो उसे दुरुस्त कराया जाएगा. इसके लिए कनीय अभियंता को निर्देशित किया गया है.






Post a Comment

0 Comments