अल्पसंख्यक छात्राओं को मिला बकाया छात्रवृति पाने का अंतिम मौका ..

बताया कि छात्राएं अपना बैंक खाता (अपडेट कराकर), आधार कार्ड, अंक प्रमाण पत्र, प्रवेश प्रमाण पत्र, मोबाईल नंबर आदि की प्रति के साथ अपना आवेदन संबंधित शिक्षण संस्थान से अग्रसारित कराकर दिनांक 31 जनवरी तक अचूक रूप से जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा करें.







- 31 जनवरी तक विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा आवेदन
- जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी ने दी जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से वर्ष 2021 में इण्टरमीडिएट प्रथम श्रेणी से उर्त्तीण वैसी छात्राएं जिन्होने अभी तक प्रोत्साहन राशि प्राप्त नहीं किया वह आप अपनी प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकती हैं. जानकारी देते हुए सूचना जनसम्पर्क पदधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि छात्राएं अपना बैंक खाता (अपडेट कराकर), आधार कार्ड, अंक प्रमाण पत्र, प्रवेश प्रमाण पत्र, मोबाईल नंबर आदि की प्रति के साथ अपना आवेदन संबंधित शिक्षण संस्थान से अग्रसारित कराकर दिनांक 31 जनवरी तक अचूक रूप से जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा करें.




उन्होंने बताया कि जिन शिक्षण संस्थानों की छात्राओं की छात्रवृति लंबित है उनमें एम.वी. कालेज, डी.के. कॉलेज, पी.सी. कॉलेज, एल.बी.टी. कॉलेज, डी.एस.एस.वी. कालेज सिमरी, माता इन्द्रानी कॉलेज चौसा, इंटर स्तरीय एम.पी. हाई स्कूल,  एच.एन.एस.वी. कालेज धनसोई, इंटरस्तरीय महारानी उषा रानी विद्यालय डुमरांव, इंटरस्तरीय हाई स्कूल अरियांव, इंटरस्तरीय हाई स्कूल सिकरौल जलीलपूर, इंटरस्तरीय हाई स्कूल बंशवर, इंटरस्तरीय हाई स्कूल तिवारीपुर, सीमा कुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इटाढ़ी रोड, इंटरस्तरीय जयनाथ महर्षि उपमन्यु, इंटरस्तरीय हाई स्कूल नावानगर का शामिल है. ऐसे में संबंधित संस्थानों को यह निर्देश दिया गया है कि वह अविलम्ब कार्यालय में आकर सूची प्राप्त कर अपने स्तर से छात्राओं को सूचित करे. वित्तीय वर्ष समाप्त होते ही आवंटित राशि स्वतः प्रत्यार्पित हो जाती है.






Post a Comment

0 Comments