स्थायीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध ..

कहा कि निर्धारित गतिविधियों के अनुसार संविदा कर्मी विरोध प्रदर्शित करते हुए अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते रहेंगे. इसके बाद संघ का जैसा निर्देश प्राप्त होगा. उसके बाद आगे की रणनीति तय होगी. 





- सिमरी समेत विभिन्न प्रखंडों में संविदा कर्मियों ने किया विरोध
- कहा, निष्ठा से ड्यूटी करने का नहीं मिल रहा लाभ

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : वेतन एवं स्थायीकरण की मांग को लेकर बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के आह्वान पर सोमवार को सिमरी समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों के संविदा कर्मियों द्वारा बांह पर काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शित किया गया. इस दौरान ग्रामीण आवास सहायकों ने कहा कि सरकार सभी विभागों में कार्यरत संविदा, आउटसोर्सिंग एवं अवर्गीकृत कर्मियों को न तो समय से वेतन दे रही है और न ही उनकी सेवा को ही स्थाई किया जा रहा जबकि सारे कर्मी पूरी निष्ठा एवं समर्पण भाव से ड्यूटी बजा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण व ओमिक्रोन के संभावित खतरे के बीच कई माह से वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण संविदा कर्मियों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है लेकिन, इसके बारे में सरकार की नजरें इनायत नहीं हो रही है. 

राज किशोर कुमार ने कहा कि निर्धारित गतिविधियों के अनुसार संविदा कर्मी विरोध प्रदर्शित करते हुए अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते रहेंगे. इसके बाद संघ का जैसा निर्देश प्राप्त होगा. उसके बाद आगे की रणनीति तय होगी. आयोजित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में विरोध करने वालों में नीतीश कुमार, राजेश प्रसाद, अमित ठाकुर, अजय पांडेय, राम अवधेश सिंह, रविन्द्र राम, संजय गुप्ता, सरोज सिंह, प्रगति कुमार,परवेज अख्तर, प्रेमलता, पूजा, अन्नू, राजकिशोर प्रसाद, उमेश कुमार राणा समेत सभी विभागों के संविदा कर्मी, आउटसोर्सिंग एवं अवर्गीकृत कर्मी शामिल थे.











Post a Comment

0 Comments