कोविड नियमों की अवहेलना: सात दुकानें सील ..

तीसरी लहर के सामने आने के बाद नगर में नियमित रूप से मास्क जांच अभियान के साथ-साथ नगर के विभिन्न दुकानों के संचालकों से भी कोविड-19 नियमों का अनुपालन करते हुए दुकान संचालन की बात कही जा रही है. नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी हो रही है. 








- नगर परिषद के द्वारा 24 घंटे के लिए की गई कार्रवाई
- कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया अभियान

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर परिषद के द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में नगर के कुल सात दुकानों को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया. नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में 1450 रुपये का अर्थ दंड भी वसूला गया. बताया गया कि यह अभियान आगे  नियमित रूप से चलाया जाता रहेगा.


तीसरी लहर के सामने आने के बाद नगर में नियमित रूप से मास्क जांच अभियान के साथ-साथ नगर के विभिन्न दुकानों के संचालकों से भी कोविड-19 नियमों का अनुपालन करते हुए दुकान संचालन की बात कही जा रही है. नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी हो रही है. मंगलवार को चलाए गए अभियान के दौरान सिटी मैनेजर असगर अली तथा प्रधान लिपिक यशवंत सिंह के साथ ही नगर परिषद के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे.









Post a Comment

0 Comments